झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम रघुवर दास ने सरकार से की मांग, दुग्ध उत्पादकों की समस्या का जल्द हो निदान - कोरोना वायरस

पूरे देश कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन है. ऐसे में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के दुग्ध उत्पादक गोपालकों के समक्ष उत्पन्न समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आग्रह सरकार से किया है.

Former CM Raghuvar Das demands the problem of milk producer cowherds should be diagnosed
पूर्व सीएम रघुवर दास

By

Published : Apr 2, 2020, 10:59 PM IST

जमशेदपुर: राज्य के पूर्व सीएम रघुवर दास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दुग्ध उत्पादक गोपालकों की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है. उन्होंने कहा कि पुआल, चोकर आदि पशु आहार मिलने में कठिनाई हो रही है. पशु आहार मिल भी रहा है तो काफी महंगे दर पर. दूसरी ओर मिठाई दुकानें बंद होने की वजह से दूध की आपूर्ति प्रभावित हुई है.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने की अपील, बड़े पैमाने पर होगी जांच, लोगों को तैयार रहना चाहिए, सहयोग करें

घर-घर दूध पहुंचानें में भी परेशानी हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि गोपालकों द्वारा उत्पादित दूध की खपत के लिए सुधा डेयरी, अमूल डेयरी और झारखंड मिल्क फेडरेशन को दूध क्रय का निर्देश दिया जाए. उन्होंने राज्य सरकार से उचित मूल्य पर पशु आहार विक्रय की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details