झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे पूर्व सीएम रघुवर दास - पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले रघुवर दास

जमशेदपुर में पूर्व सीएम रघुवर दास इन दिनों पुराने व निष्ठावान पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने बिरसानगर क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया.

रघुवर दास
रघुवर दास

By

Published : Nov 23, 2020, 9:17 AM IST

जमशेदपुरः पिछले कई महीनों से बिहार की चुनावी हलचल एवं पर्व त्योहार के समापन के पश्चात भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पुराने भाजपाइयों से लगातार मिल रहे हैं. मुलाकात के इसी क्रम में रविवार को पूर्व सीएम रघुवर दास ने पूर्वी विधानसभा के बिरसानगर क्षेत्र का दौरा किया.

उन्होंने वेल्लोर से शल्य चिकित्सा के पश्चात घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे वरिष्ठ भाजपाई व बिरसानगर मंडल के महामंत्री तजेंद्र सिंह 'जॉनी' के घर जाकर उनका कुशल क्षेम जाना.

इस दौरान उन्होंने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के संग आराम करने की सलाह दी. वहीं, उन्होंने पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे बिरसानगर क्षेत्र के पुराने भाजपाई जोन नंबर 11 निवासी टाटू मुस्तफी एवं जोन नंबर 9 के निवासी संध्या रानी देव के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना का फिर बढ़ा खतरा, त्योहार से लौटने वालों पर रहेगी नजर !

उन्होंने काफी देर तक कार्यकर्ता व उनके परिवार के सदस्यों से बात की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केंद्रित पार्टी है. पार्टी के सिद्धांत, नीति व कार्यकर्ताओं की निष्ठा, त्याग, लगन व सेवा भावना से पार्टी राजनीति के शिखर पर पहुंची है.

भाजपा कार्यकर्ता के हर सुख-दुःख में उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है. इस दौरान दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, भूपेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह राजा, श्रीराम प्रसाद, हलदर नारायण साह, गोगु घोष समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details