जमशेदपुरः पिछले कई महीनों से बिहार की चुनावी हलचल एवं पर्व त्योहार के समापन के पश्चात भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पुराने भाजपाइयों से लगातार मिल रहे हैं. मुलाकात के इसी क्रम में रविवार को पूर्व सीएम रघुवर दास ने पूर्वी विधानसभा के बिरसानगर क्षेत्र का दौरा किया.
उन्होंने वेल्लोर से शल्य चिकित्सा के पश्चात घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे वरिष्ठ भाजपाई व बिरसानगर मंडल के महामंत्री तजेंद्र सिंह 'जॉनी' के घर जाकर उनका कुशल क्षेम जाना.
इस दौरान उन्होंने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के संग आराम करने की सलाह दी. वहीं, उन्होंने पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे बिरसानगर क्षेत्र के पुराने भाजपाई जोन नंबर 11 निवासी टाटू मुस्तफी एवं जोन नंबर 9 के निवासी संध्या रानी देव के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.