पूर्वी सिंहभूम: कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए सभी वर्ग अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं. इसी तरह लौहनगरी के कई लोग अपने स्तर से अलग-अलग सहयोग कर रहे हैं, तो कई लोग आर्थिक रूप से सरकार की सहायता कर रहे हैं.
जिले के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. श्याम झा ने 25,000 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से सरकार के निर्देश पर किए गए लॉकडाउन के कारण आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है. ऐसी आपदा की स्थिति में विभिन्न संगठन और समाजसेवी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि दे रहे हैं.