झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन की सरकार में बढ़ा आदिवासी महिलाओं पर अत्याचारः रघुवर दास

जमशेदपुर के मिलानी हॉल में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है.

former-chief-minister-raghuvar-das-said-atrocities-on-tribal-women-increased-in-hemant-sorens-government
हेमंत सोरेन की सरकार में बढ़ा आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार

By

Published : Sep 13, 2021, 9:44 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो ने अबुआ राज और आदिवासी मुख्यमंत्री के नाम पर जनता से लोक लुभावने वायदे कर सत्ता हासिल की थी, लेकिन 19 माह में सिर्फ आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार और बलात्कार की घटनाएं हुई हैं. सोमवार को मिलानी हॉल में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की ओर से आयोजित जिला सम्मेलन को रघुवर दास संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंःहेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल, मानव श्रृंखला के जरिए घेरने की कोशिश

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले 19 माह में राज्य में 279 दुष्कर्म की घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि चाईबासा में नक्सलियों के हाथों 7 आदिवासियों का नरसंहार किया गया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाथ पर हाथ रख बैठे रहे. मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मारने वाला भी हमारा और मरने वाला भी हमारा ही आदमी था. दुर्भाग्य की बात है कि आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

राज्य में चल रहा धर्मांतरण का खेल

रघुवर दास ने कहा कि झारखंड में लगातार बांग्लादेशी मुसलमान धर्म परिवर्तन कर रहे हैं. इसके साथ ही ईसाई समुदाय के लोग भी आदिवासियों का धर्मांतरण करा रहे हैं. धर्मांतरण कराने वाले लोगों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में नक्सलियों और महिला अत्याचार पर लगाम लगाई थी. लेकिन वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों को ठग रही है. राज्य में जल जंगल जमीन के नाम पर लूट मची हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोयला, बालू और जमीन माफिया सक्रिय हैं.

राज्य की जनता त्राहिमाम

पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में सरकार नाम की चीज नहीं है. राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है और सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग चला रही है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. राज्य में महिलाओं के साथ आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है. आदिवासियों और मूलवासियों के मुद्दे पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हेमंत सरकार की नाकामी को जन-जन तक पहुंचाएं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आदिवासियों का अगर कोई रक्षा कर सकता है, तो वह भारतीय जनता पार्टी ही कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details