झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोदी मेनिया से पीड़ित है कांग्रेस, PM का साथ देने के बदले कर रही भ्रामक प्रचारः रघुवर दास - बीजेपी का कांग्रेस पर बयान

बीजेपी और कांग्रेस के बीच लगातार बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी मौका देखते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदीमेनिया से ग्रसित है, कांग्रेस को इस कोरोना काल में प्रधानमंत्री के साथ खड़े होकर लड़ना चाहिए न कि उनके खिलाफ भ्रामक प्रचार करना चाहिए.

former chief minister raghubar das statement on congress
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

By

Published : May 21, 2021, 10:53 AM IST

जमशेदपुरः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पूरा देश जहां कोरोना से ग्रसित है. वहीं, कांग्रेस पार्टी मोदीमेनिया से पीड़ित है. टूलकिट मामले को देखने से स्पष्ट होता है कि वास्तव में मोदी भय काम कर रहा है. कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव हो या शहर हो सभी के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य किया है, उससे कांग्रेस पार्टी परेशान है.

ये भी पढ़ें-अपने नेताओं के गुडबुक में बने रहने के लिए अनर्गल और बेबुनियाद बातें कह रहे हैं दीपक प्रकाशः कांग्रेस

भ्रामक प्रचार कर रहे कांग्रेसी

मोदी सरकार की तरफ से तमाम तरह की सुविधाएं राज्यों को उपलब्ध कराई जा रही है. विदेशों से भी भारत को सहायता मिल रही है. इससे कांग्रेस की नींद हराम है और उनके नेताओं को कुछ नहीं सूझ रहा है. इसलिए मोदी जी के खिलाफ कांग्रेसी टूलकिट के माध्यम से भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस भी इस समय गैर जिम्मेदाराना भूमिका निभा रही है, जबकि आपदा की इस घड़ी में राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री के साथ खड़े होकर कोरोना की लड़ाई में साथ देना चाहिए.

राष्ट्र के विरुद्ध काम करना कांग्रेस की कार्यप्रणाली

राष्ट्र के विरुद्ध काम करना कांग्रेस की कार्यप्रणाली रही है. सीमा पर तनातनी के बीच चीन के साथ दोस्ती हो या भारत की ओर से विकसित वैक्सीन पर सवाल उठाना, देश को नीचा दिखाने में कांग्रेस कभी भी पीछे नहीं रहती है. सर्जिकल स्ट्राइक हो या धारा 370 हटाना, सभी मामले में कांग्रेस ने भ्रम फैलाने का ही कार्य किया है लेकिन कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि देश की जनता उनका खेल समझ चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details