झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन को दी सलाह, सप्ताह में दो-दो दिन दुकान खोलने की हो व्यवस्था - पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लॉकडाउन के कारण जूता-चप्पल, बर्तन और सैलून आदि के व्यापारियों को हो रहे नुकसान के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सलाह दी है. उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के साथ अलग-अलग वर्ग की दुकानें खोलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि सरकार को दुकानों को श्रेणी में बांट कर सप्ताह में दो दिन खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए.

Raghuvar Das said Jharkhand businessmen upset in lockdown
रघुवर दास ने कहा-लॉकडाउन में झारखंड के व्यापारी परेशान

By

Published : May 31, 2021, 4:02 PM IST

जमशेदपुरः भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन लॉकडाउन को लेकर जारी दिशा-निर्देश जटिल हैं. इससे बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक, व्यापारी और दिहाड़ी मजदूर परेशान हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःपीएम नरेंद्र मोदी को रघुवर दास ने 7 साल पूरे होने पर दी बधाई, कहा- विश्व में बनाई अलग पहचान

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पढ़ाई कराी जा रही है. बच्चों को किताब, कॉपी के साथ साथ अन्य स्टेशनरी की जरूरत है, लेकिन किताब और स्टेशनरी की दुकानें नहीं खुली हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई होने के कारण मोबाइल और लैपटॉप की भी जरूरत पड़ रही है. इसके साथ ही लोगों को कपड़े की भी रोजाना जरूरत पड़ती है. उन्होंने कहा कि जूता-चप्पल, बर्तन, सैलून आदि का व्यापार चौपट हो रहा है. इन व्यवसायों से जुड़े लोगों और दुकान में काम करने वाले लोगों के सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है.

सप्ताह में दो दिन दुकान खोलने की सिफारिश

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि सकारात्मक सोच दिखाते हुए इन व्यापारियों की चिंता करें. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिल्डिंग मैटेरियल से जुड़ी दुकानें खुल रहीं हैं. उसी तरह सप्ताह में कम से कम दो दिन दुकान खोलने की दिशा में योजना बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि दुकानों को श्रेणी में बांट कर दिन निर्धारित करते हुए सप्ताह में दो-दो दिन खोलने की अनुमति दी जाए. इससे बाजारों में भीड़ भी नियंत्रित रहेगी और इन व्यापारों से जुड़े लोगों का भी परिवार चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details