झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेता विधि का अभिनंदन, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला - जमशेदपुर में स्वर्ण विजेता विधि का पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने अभिनंदन किया

जमशेदपुर में गुरुवार को राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेता विधि का पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने अभिनंदन किया. उनके बेहतर भविष्य की कामना की.

Former BJP district president greeted gold winner Vidhi in jamshedpur
जमशेदपुर: राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेता विधि का अभिनंदन

By

Published : Dec 31, 2020, 4:44 PM IST

जमशेदपुर: प्रदेशस्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक विजेता विधि रावल को गुरूवार को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष और टीएसडीपीएल यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट दिनेश कुमार ने सम्मानित किया. उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ ही मिठाई खिलाकर युवा धावक का उत्साहवर्धन किया. विधि के पिता टीएसडीपीएल के कर्मचारी हैं. अपने सहकर्मी की पुत्री की इस उपलब्धि पर भाजपा नेता को भी गर्व है. उन्होंने विधि को जमशेदपुर का गौरव बताया.

दो प्रतिस्पर्धाओं में जमाया कब्जा

बीते 21 दिसंबर को रांची के होटवार में आयोजित राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विधि रावल ने शिरकत की और दो प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. विधि रावल ने 12.50 सेकेंड में 100 मीटर और 26.85 सेकेंड में 200 मीटर की दौड़ पूरी करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और टीएसडीपीएल यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट दिनेश कुमार ने जमशेदपुर की नई उड़न परी विधि रावल की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उन्हें प्रोत्साहन दिया. पूर्व में भी विधि रावल ने राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शिरकत करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें:CID पर बढ़ा लोगों का भरोसा, प्रोफेसनल जांच एजेंसी बनाएंगे: एडीजी

जमशेदपुर को उड़न परी 'विधि' से उम्मीदें

दिनेश कुमार ने बताया कि विधि रावल फरवरी 2021 में गुवाहाटी में होने वाली सब-जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर सहित पूरे प्रदेश को 'उड़न परी विधि' से काफी उम्मीदें हैं. इसके लिए हर संभव सहयोग का वादा किया. विधि के अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान टीएसडीपीएल कंपनी के कर्मचारी श्रीनू राव और कॉन्ट्रैक्टर कर्मचारी जी. श्रीनवास राव विशेष रूप से उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details