जमशेदपुर: मानगो के रहने वाले राजीव डेविड नामक एक शख्स को दलमा अभ्यारण्य में शिकार करते वन विभाग ने पकड़ा है. जबकि, उसके तीन अन्य साथी भागने में सफल रहे. वन विभाग ने उसके पास से एक एयरगन भी जब्त किया है.
दलमा पहाड़ में शिकार करते मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 15 के रहने वाले राजीव डेविड नामक शख्स को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. वहीं, इस दौरान उसके तीन अन्य साथी भागने में सफल रहे. वन विभाग के अनुसार जब उनकी टीम राउंड पर थी तभी गुप्त सूचना मिली थी कि खुखरो के मझला बांध के पास फायरिंग की जा रही है.
सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो कुछ लोगों को एयरगन से फायरिंग करते देखा गया. वन विभाग की टीम को देखते ही सभी वहां से भागने लगे. इस दौरान वन विभाग की टीम ने खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम राजीव डेविड बताया है और वह मानगो का रहने वाला है. उसके पास से एक एयरगन भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-कैसे लहलहाएंगे धान के खेत? पूर्वी सिंहभूम में बारिश के इंतजार में बैठे हैं किसान
वहीं पकड़े गए शख्स का कहना है कि उस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. वह रविवार की शाम अपने दोस्तों के साथ दलमा घूमने गया था. हालांकि उसने यह स्वीकार किया कि वह अपना एयरगन बिना परमिशन के ही दलमा लेकर चला गया था, जिसके कारण उसकी गिरफ्तारी हुई है.