पूर्वी सिंहभूम: जिले के घाटशिला अनुमंडल के आदिवासी गांवता क्लब की ओर से गालूडीह आंचलिक मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन शामिल हुए, जहां उनका पारंपरिक नृत्य और आदिवासी परंपरा के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान मंत्री ने पहले खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया और उसके बाद पूर्व सांसद सुनील महतो और प्रभाकर महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
घाटशिला में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, खेल मंत्री ने विजेताओं को किया सम्मानित - झारखंड के खेल मंत्री
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. प्रतियोगिता का फाइनल मैच बराबरी पर खतम हुआ, जिसके बाद टॉस से हार और जीत का फैसला हुआ.
इस नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जूनियर जगन्नाथपुर और काशीडीह की टीमें भिड़ीं. दोनों के बीच मैच रोमांचक रहा, दोनों ही टीमों ने तीन-तीन गोल किए, जिससे मैच बराबरी पर खत्म हुआ. मैच के रिजल्ट के लिए फिर टॉस का सहारा लेना पड़ा. जिसमें काशीडीह की टीम चैंपियन बनी. विजेता टीम को 30 हजार रुपये के साथ ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये के साथ ट्रॉफी मिली. जिसे मंत्री हफीजुल हसन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रदान कर पुरस्कृत किया.
'40 खिलाड़ियों को दी गई सरकारी नौकरी':इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि फुटबॉल की दुनिया में झारखंड की बेटियां अपनी अलग पहचान बनाकर उभर रही हैं. झारखंड की 6 खिलाड़ियों का चयन भारतीय महिला फुटबॉल टीम में हुआ है, जो पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि 40 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का काम सरकार ने किया है. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड सरकार में गरीबों और अल्पसंख्यकों के विकास का काम हो रहा है. झामुमो आंदोलनकारी और गरीबों की पार्टी है.
'सभी पर्यटन स्थलों का किया जाएगा विकास':उन्होंने कहा कि अनुमंडल के सभी पर्यटन स्थलों का विकास का काम किया जाएगा, जहां स्टेडियम की जरूरत होगी, वहां स्टेडियम भी बनेगा. उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन में खेलों का विशेष महत्व है, इसलिए अपने बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करें. इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम खेल पदाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, टाटा स्टील स्पोर्ट्स हेड हेमंत गुप्ता, टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिवीजन हेड हसन इमाम मल्लिक, अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, बीडीओ कुमार एस अभिनव, अंचल अधिकारी राजीव कुमार सहित झामुमो के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.