जमशेदपुरः जिला प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए हरसभंव प्रयास कर रही है. उसी उद्देशय से जिले के उपायुक्त के निर्देश में जिला प्रशासन नें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए फायर बिग्रेड के वाहन से रिहायशी और मार्केटिंग के साथ-साथ सब्जी बाजार में फॉगिंग कराने का निर्णय लिया गया है. उसी के तहत आज कदमा क्षेत्र में सेनेटाइजेशन की शुरुआत हुई है.
कोरोना से बचने के किए जा रहे उपाय, अग्निशामक गाड़ियों से निकाय क्षेत्रों को किया जा रहा सेनिटाइज - कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव
कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता जिसको देखते हुए जमशेदपुर जिला प्रशासन व्यापक पैमाने पर निकाय क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए झारखंड अग्निशमन की एक और जुस्को के अग्निशमन की दो गाड़ियां का इस्तेमाल किया जा रहा.
ये भी पढ़ें- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहाः झारखंड की कर रहे उपेक्षा
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैलता जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर तीनों निकाय क्षेत्रों में फॉगिंग कराने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य के लिए झारखंड अग्निशमन की एक और जुस्को के अग्निशमन की दो गाड़ियां के माध्यम से तीनों निकाय क्षेत्र में फॉगिंग 04 अप्रैल से कराया जाएगा. आज जुस्को द्वारा कदमा के उलियान क्षेत्र में प्रयोग के तौर पर फॉगिंग कराया गया.