झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः बच्ची के हत्या के विरोध में नागरिकों का विरोध प्रदर्शन, थाने में किया हंगामा - Jamshedpur Crime News

जमशेदपुर में 5 वर्षीय बच्ची के हत्या को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने बच्ची के शव के साथ थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने किसी तरह मामला संभाला.

विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 3, 2020, 7:27 PM IST

जमशेदपुरः सोनारी थाना अंतर्गत झाबरी बस्ती की रहने वाली 5 वर्षीय बच्ची के हत्या को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. आरोपी को बस्ती के हवाले करने की मांग को लेकर लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. लोगों ने बच्ची के शव के साथ थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया. पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद बस्तीवासी शांत हुए और वहां से हटे.

देखें पूरी खबर.

बता दें कि सोनारी के झाबरी बस्ती की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची तीन 3 दिन से लापता थी. बुधवार को स्वर्णरेखा रेखा नदी के किनारे बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया था.

यह भी पढ़ेंःरांची में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1 आरोपी गिरफ्तार

वहीं इस प्रकार बच्ची का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. उसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले के उपायुक्त सूरज कुमार और एसएसपी को तुरंत निर्देश दिया कि इस कांड का उदभेदन जल्द से जल्द हो और आरोपी की गिरफ्तारी की जाए.

उसके बाद जिला पुलिस ने इसके लिए एसआईटी का गठन किया. हालांकि इस मामले में पुलिस अनुसंधान के करीब पहुंच गई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details