जमशेदपुरः सोनारी थाना अंतर्गत झाबरी बस्ती की रहने वाली 5 वर्षीय बच्ची के हत्या को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. आरोपी को बस्ती के हवाले करने की मांग को लेकर लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. लोगों ने बच्ची के शव के साथ थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया. पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद बस्तीवासी शांत हुए और वहां से हटे.
बता दें कि सोनारी के झाबरी बस्ती की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची तीन 3 दिन से लापता थी. बुधवार को स्वर्णरेखा रेखा नदी के किनारे बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया था.