झारखंड

jharkhand

छत्तीसगढ़ में फंसे जमशेदपुर के पांच मजदूरों की आज होगी घर वापसी, कुणाल षाड़ंगी ने की थी मामले में पहल

By

Published : Jul 21, 2020, 3:05 AM IST

भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी इन दिनों अपनी ट्वीट से लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए सुर्खियों में हैं. पहले किंगिस्तान में फंसे मेडिकल स्टूडेंट्स के मामले को उन्होंने प्रमुखता से उठाया था. अब उन्होंने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फंसे मजदूरों की घर वापसी को लेकर आवाज बुलंद की है.

छत्तीसगढ़ में फंसे जमशेदपुर के पांच मजदूरों की आज होगी घर वापसी
Five workers of Jamshedpur will return home today from Chhattisgarh

जमशेदपुर:भाजपा के युवा नेता कुणाल षाड़ंगी इन दिनों अपनी ट्वीट से लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए सुर्खियों में हैं. किंगिस्तान में फंसे मेडिकल स्टूडेंट्स के मामले को उन्होंने प्रमुखता से उठाया था. अब उन्होंने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फंसे मजदूरों की घर वापसी को लेकर आवाज बुलंद की है.

ये मजदूर पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका, गुड़ाबांधा और बहरागोड़ा के निवासी हैं. ये सभी आजीविका अर्जित करने के लिए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित एनटीपीसी सीपट में मजदूरी करते हैं. लॉकडाउन के कारण लंबे अंतराल से वे वित्तीय समस्या और संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं. इन पांचों मजदूरों ने अपनी व्यथा पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी तक पहुंचाई थी.

ये भी पढ़ें-मिन्हाज हत्याकांड की जांच करेगी सीआईडी, चार्जशीट के बाद नए सिरे करेगी अनुसंधान

डॉक्टर चांदनी ने मजदूरों की मदद को बढ़ाया हाथ

मामले में संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक सह भाजपा प्रवक्ता ने सोमवार दोपहर को ट्वीट कर छत्तीसगढ़ सरकार से मजदूरों को मदद सुनिश्चित करने का आग्रह किया है. पूर्व विधायक के आग्रह के बाद तमिलनाडु की एक डॉक्टर चांदनी श्रीनिवासन ने मजदूरों की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने सूचित किया कि मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए टूर एंड ट्रेवल्स से संपर्क स्थापित कर वाहन प्रबंध कर दी गई है. उन्होंने बताया कि मजदूरों से संपर्क कर लिया गया है. एजेंसी के वाहन से वे सभी मंगलवार को बिलासपुर से अपने घरों के लिए रवाना होंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details