झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सख्त, गाइडलाइन का उल्लंंघन करने पर 5 दुकानें सील

जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 5 दुकानों को सील कर दिया गया है. नगर परिषद के सर्विलांस टीम ने 48 घंटे के लिए दुकानों को सील किया है. शहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.

Five shops violating Corona Guideline sealed in Jamshedpur
जमशेदपुर में कोरोना

By

Published : Apr 16, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 10:36 PM IST

जमशेदपुर:जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद के सर्विलांस टीम और जुगसलाई थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन मास्क चेकिंग और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले पांच दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने पांचों दुकानों के 48 घंटे के लिए सील कर दिया. सील किए दुकानों में वस्त्रम, बाटा चौक, बाबूलाल मानिक लाल एंड कंपनी, चौक बाजार, सिटी लाइफ, स्टेशन रोड, राजन किराना स्टोर, पानी टंकी स्टेशन रोड, जलान ब्रदर्स, स्टेशन रोड शामिल है.

इसे भी पढे़ं: टाटानगर रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों में संक्रमितों की संख्या बढ़ी, पूरी सावधानी बरत रहा प्रबंधन


कोरोना के दूसरे लहर में जमशेदपुर में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सबसे अधिक संक्रमित पाए गए हैं. इसे देखते हुए प्रशासन के ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है, बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

Last Updated : Apr 16, 2021, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details