जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाल की सीमा से सटे महतो बांध गोविंदपुर स्थित एक मकान में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने बोड़ाम के मिर्जाडीह में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपराधियों ने महतो बांध गोविंदपुर के रहने वाले जागेश्वर महतो के घर में 28 अक्टूबर 2018 की रात डकैती की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने घर से दो लाख नगद और चांदी के जेवर के साथ-साथ मोबाइल भी ले गए थे.
जमशेदपुर में पांच डकैत गिरफ्तार, भेजा गया जेल - जमशेदपुर में पांच डकैत गिरफ्तार
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के पास महतो बांध गोविंदपुर स्थित एक घर में डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि पांचों अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं.
गिरफ्तार अपराधी
घटना के बाद सभी अपराधी थे फरार
एमजीएम थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि कुल छह अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. जिसमें एक अपराधी गुरुचरण सिंह पहले से ही हत्या के मामले में सजा काट रहा है. बाकि पांचों अपराधी रवि बहादुर, विशाल कुम्भकार, दीपक तामड़िया, बंटी तिवारी और मास्टरमाइंड अरविंद दास सभी को मिर्जाडीह से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद अपराधियों के पास से लूटी गई मोबाइल और घटना में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.