जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिले में शुक्रवार को एक साथ पंद्रह कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. इसके साथ ही शहर में कंटेनमेट क्षेत्र और पांच नए कंटेनमेट जोन बनाए गए हैं. इसके पहले शहर में पांच स्थानों को कंटेनमेंट में जोन बनाया गया था. अब शहर में दस प्रमुख इलाकों को चिह्नित किए गए. जहां कंटेनमेट जोन बनाया गया है और बांस की बल्ली लगाकर इसको घेर दिया गया है.
क्या होता है कंटेनमेट जोन
वैसे इलाके जहां कोरोना पॉजिटिव केस हो. उस इलाके को कंटेनमेट जोन में बदल दिया जाता है. कंटेनमेट जोन में पड़ने वाले वाले मोहल्ले के कम से कम 400 मीटर के दायरे या उससे अधिक के इलाके में पड़ने वाले सभी मार्ग को बांस बल्ली लगाकर कर बंद कर दिया जाता है. किसी को अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाती है. सुरक्षा के लिए पुलिस जवान पदाधिकारी के साथ मौजूद रहते हैं. इसके साथ ही दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की जाती है. वही जरूरतमंद लोगों को सामान उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वंयसेवक भी बहाल किए जाते हैं. निर्धारित अवधि तक उस मोहल्ले में रहने वाले लोगों को अंदर या बाहर जाने की इजाजत नहीं होती.