जमशेदपुर:टेल्को थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर एटीएम से जबरन पैसे निकलवाने और मोबाइल लूटने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले पांचों युवकों ने टेल्को के रहने वाले एक युवक का अपहरण कर लिया था और उसे एटीएम में ले जाकर जबरन पैसे निकलवाए थे. इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल लूट लिया और युवक को छोड़कर फरार हो गए. आरोपियों ने मोबाइल को ऑन रखा था. पीड़ित युवक खुद मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर रहा था. पहले मोबाइल का लोकेशन रांची और फिर जमशेदपुर मिलने लगा. इसके बाद युवक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.