झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Jamshedpur: अवैध कोयला का करने वाले पांच गिरफ्तार, पुलिस ने चार ट्रकों को भी किया जब्त - एनएच 33 पर छापेमारी

जमशेदपुर में अवैध कोयला का कारोबार करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से चार ट्रकों को भी जब्त किया गया है. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला का अवैध व्यापार करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-May-2023/jh-eas-01-koyla-chori-grifatar-rc-jh10004_03052023083336_0305f_1683083016_153.jpeg
Five Accused Arrested For Illegal Trade

By

Published : May 3, 2023, 2:02 PM IST

जमशेदपुर: शहर में अवैध रूप से कोयला का व्यापार करने के मामले में जमशेदपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने एनएच -33 पर छापेमारी कर कोयला का अवैध रूप से व्यापार करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने चार ट्रकों को जब्त कर लिया है.

ये भी पढे़ं-Jamshedpur Crime News: NH-33 में ट्रक चालक से छिनतई मामले का सफलता, पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर गालूडीह में पुलिस ने की छापेमारीःजानकारी अनुसार गालुडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गालूडीह थाना क्षेत्र के उम्दा गांव के पास एनएच-33 के किनारे खाली स्थान में कुछ ट्रक खड़े हैं और उक्त ट्रकों के माध्यम से कोयला का अवैध कारोबार किया जा रहा है. वहां पर नंदी सिंह नामक युवक का कोयला का गोदाम भी अवैध रूप से बनाया गया है. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित की गई थी.

पुलिस टीम ने आरोपियों को खदेड़ कर पकड़ाः पुलिस की टीम जैसे ही उक्त स्थल पर छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस को देखकर उक्त स्थान पर खड़े लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस के तत्परता से गोदाम मालिक सहित पांच लोगों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया. इनमें तीन ट्रक चालक और एक गोदाम का मैनेजर शामिल है. जबकि उक्त स्थल से चार ट्रक जब्त किए गए हैं. इस दौरान पुलिस ने 40 बोरा कोयला भी जब्त किया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि चोरी का कोयला सोनारी के रहने वाले नंदी सिंह के गोदाम में खरीद-बिक्री की जाती है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इनकी हुई गिरफ्तारी और इन ट्रकों को किया गया जब्त: सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती निवासी नंदी सिंह, गालूडीह थाना क्षेत्र देवली गांव निवासी मेघनाथ पात्रों, तोपचांची धनबाद निवासी जानकी राय, लक्ष्मीपुर जमुई निवासी बबलू कुमार यादव, टुंडी धनबाद निवासी राजू मंडल शामिल हैं. वहीं जब्त चार ट्रकों में JH 10c-6760, NL011-7914, OR01S-2411, JH0BT-0561 हैं.

छापामारी दल में ये थे शामिलःगालूडीह थाना प्रभारी सुख सागर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार दास, सहायक अवर निरीक्षक फागू मरांडी, हवलदार संजय तिर्की, आरक्षी चंदन कुमार, आरक्षी विशाल कुमार शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details