जमशेदपुरः रामनवमी जुलूस में अक्सर पुरूष तलवार लहराते दिखते है. इस बार महिलाओं ने भी हाथ में तलवार उठा लिया है. जिले के बिष्टुपुर क्षेत्र स्थित हिंदू पीठ के प्रांगण से हनुमान महिला अखाड़ा समिति ने अखाड़ा जुलूस निकाला. गेरुए रंग के परिधान में महिलाएं सर पर पगड़ी पहने हाथ में तलवार लिए जय श्रीराम का नारा लगा रही थी. शोभा यात्रा बिष्टुपुर क्षेत्र के कई इलाकों से होते हुए वापस हिंदू शक्ति पीठ पहुंचा.
रामनवमी जुलूस में महिलाओं ने भांजी तलवार, सबके लिए रही आकर्षण का केंद्र
जमशेदपुर में रामनवमी की जुलूस में महिला शक्ति का प्रदर्शन किया गया. राज्य में पहली बार महिलाओं ने रामनवमी का जुलूस निकाला. इस जुलूस में हाथ में तलवार लिए और पगड़ी पहनी महिलाएं आकर्षण का केंद्र रही.
रामनवमी जुलूस में महिलाओं ने भांजी तलवार
ये भी पढे़ं-अनोखी होती है हजारीबाग की रामनवमी, भव्य झांकियों के साथ निकले जुलूस में उमड़ा जनसैलाब
महिला अखाड़ा समिति की अध्यक्ष उषा सिंह ने बताया कि झारखंड में पहली बार जमशेदपुर में महिला अखाड़ा समिति बनाया गया है. महिलाओं ने यह संकल्प लिया है कि रामनवमी के मौके पर अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा. जिसका उद्देश्य भक्त हनुमान की तरह आत्मविश्वास के साथ संकट के हर क्षेत्र अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके.