जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूमि जिले के जमशेदपुर प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने जांच रिपोर्ट की गति में तेजी लाने के लिए रैपिड एंटीजन किट भेजा है, जिसकी मदद से बुधवार को जमशेदपुर के पुलिस मुख्यालय के कर्मचारियों की जांच की गई. जांच करने आए लैब टेक्नीशियन ने बताया है कि रैपिड एंटीजन किट से 30 मिनट के अंदर जांच रिपोर्ट मिल जाती है. इस नई तकनीक से कोरोना जांच में तेजी आएगी.
रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच
जमशेदपुर के पुलिस मुख्यालय में कार्यरत 75 कर्मचारियों की कोरोना जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई. राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए रैपिड एंटीजन किट से पहली जांच कर रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 17 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. गौरतलब है कि डीटीओ कार्यालय के कर्मचारियों के साथ डीटीओ के संक्रमित पाए जाने पर एसएसपी कार्यालय और जिला उपायुक्त कार्यालय को बंद कर दिया गया है. साथ ही बाहरी लोगों के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है और कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है. फिलहाल रैपिड एंटीजन किट केवल जिले के सर्विलांस कार्यालय में भेजा गया है.