जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. शनिवार के दिन कुल 43 कोरोना पॉजिटिव मिले. इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने शहर के आठ अलग-अलग इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया और इलाके को सील कर दिया है. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में पहला कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
जमशेदपुर में जो 43 पॉजिटिव मरीज मिले हैं उसमें ले एक पॉजिटिव मरीज जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र का रहने वाले डॉक्टर का बेटा है. जो कुछ दिन पहले मुंबई से आया था जिसका सैंपल टेस्ट लिया गया था और जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस खबर की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोग सड़क पर निकल आये.