झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में बना पहला कंटेनमेंट जोन, एरिया को किया गया सील - Corona virus in Jamshedpur

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार के दिन 43 संक्रमित मरीजों के पाए जाने के बाद प्रशासन सख्त है. शहर के आठ अलग-अलग इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिसमें जुगसलाई नगर परिषद में पहला कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

First Containment Zone built in Jugsalai Area in jamshedpur
सेनेटाइजेशन का कार्य

By

Published : May 31, 2020, 7:54 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. शनिवार के दिन कुल 43 कोरोना पॉजिटिव मिले. इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने शहर के आठ अलग-अलग इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया और इलाके को सील कर दिया है. जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में पहला कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर में जो 43 पॉजिटिव मरीज मिले हैं उसमें ले एक पॉजिटिव मरीज जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र का रहने वाले डॉक्टर का बेटा है. जो कुछ दिन पहले मुंबई से आया था जिसका सैंपल टेस्ट लिया गया था और जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस खबर की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोग सड़क पर निकल आये.

ये भी देखें-झारखंड में शनिवार को पाए गए कोरोना के 72 पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल मरीजों की संख्या हुई 594

इधर जुगसलाई नगर परिषद ने देर रात तक जुगसलाई सात मंदिर गली के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया है कि जुगसलाई क्षेत्र में पहला कंटेनमेंट जोन बना है. जिस युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उसकी ट्रेवल हिस्ट्री रही है. उसके पिता डॉक्टर हैं. इस रिपोर्ट के बाद परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल लिया जाएगा. इसके साथ ही सील किए गए इलाके में रहने वाले लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए वॉलेंटियर्स तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details