झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों ने की युवक पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - firing on youth in jamshedpur

जमशेदपुर शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों के फायरिंग की घटना से पुलिस घंटों परेशान रही. इस मामले में एक युवक ने बताया है कि मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उस पर फायरिंग की, लेकिन वह बाल-बाल बच गया.

अपराधियों ने की युवक पर फायरिंग
अपराधियों ने की युवक पर फायरिंग

By

Published : Sep 3, 2020, 5:11 AM IST

जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबी रोड विश्वकर्मा मंदिर के पास देर रात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची. जहां आजाद गिरी नामक एक युवक ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उस पर गोली चलाई. लेकिन वह बाल-बाल बच गया. गोली चलाने के बाद दोनों अपराधी मोटरसाइकिल से जुगसलाई की ओर फरार हो गए.

युवक का बयान

युवक का पुराना विवाद चल रहा है

जानकारी के अनुसार आजाद गिरी और बागबेड़ा के कुछ युवकों के साथ पुराना विवाद चल रहा है, जिसके कारण यह घटना घटी है. जबकि पुलिस को घटनास्थल से गोली का एक भी खोखा बराबर नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-पितृपक्ष 2020 : घरों से ही करें पिंडदान, जानें पहले दिन का महत्व

युवक ने कराया मामला दर्ज

मामले में पीड़ित युवक आजाद गिरी ने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए विश्वकर्मा मंदिर के पास गया था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां आए और उस पर फायरिंग कर दी और जुगसलाई की तरफ फरार हो गए. उसने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक ने जैसे ही उस पर फायरिंग की, वह नीचे गिर गया और बाल-बाल बच गया. फिलहाल, आजाद गिरी ने युवकों की पहचान कर पुलिस को जानकारी दी है और बागबेड़ा थाना में मामला दर्ज किया है.

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि गोली चलने की सूचना पर वह घटनास्थल गए थे, लेकिन घटनास्थल से गोली का कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की गई है, लेकिन किसी ने भी गोली चलने की पुष्टि नहीं की है. मामला संदिग्ध है फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details