जमशेदपुर: सिविल कोर्ट के गेट पर सोमवार की दोपहर एक युवक पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में युवक बाल बाल बच गया. वहीं गोली चलने के बाद कुछ देर के लिए उस जगह पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. गोली नवीन सिहं नामक युवक पर चलाई गई थी. जो मनप्रीत सिंह हत्याकांड का गवाह था. और गवाही देने के लिए कोर्ट पहुंचा था.
ये भी पढ़ें-Crime News Jamshedpur: जमशेदपुर में फायरिंग, अज्ञात अपराधियों ने सीडीएसपीएल चालक को गोली मारी
फायरिंग के बाद आरोपी फरार: घटना जमशेदपुर कोर्ट के गेट नबंर-3 के पास हुई हैं. वहीं गोली चलाने के बाद सभी बदमाश भागने में सफल रहे. वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस सहित वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की छानबीन जुट गए है. घटना की जांच के लिए पुलिस आस–पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रही है.
मनप्रीत हत्याकांड के गवाह पर फायरिंग: पिछले साल हुई मनप्रीत सिंह की हत्या का नवीन कुमार सिंह गवाह है. नवीन सोमवार को इसी मामले में गवाही देने कार्ट पहुंचा था, जहां पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उसपर फायरिंग कर दी. कोर्ट गेट के पास हुई इस घटना के बाद से सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
मनप्रीत की घर में घुस कर की गई थी हत्या:आपको बता दें कि सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के शिवसिंह बगान में 8 जून 2022 को मनप्रीत पाल सिंह के घर में घुसकर बदमाशों ने मां के सामने ही हत्या कर दी थी. घटना के बाद इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की. पुलिस ने राहुल सिंह, गौरव और अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना के चार दिनों के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेजा था.