जमशेदपुरः लौहनगरी के कदमा रामनगर रोड नंबर छह में बुधवार की शाम कुछ अपराधियों ने शिवनाथ कुमार नाम के फूल व्यपारी पर फायरिंग की. युवकों ने उसके घर पर पत्थरबाजी भी की. शिवनाथ कुमार शादी पार्टी में फूल सजाने का काम करता है.
जमशेदपुरः कदमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर घुसकर युवक पर चलाई गोली - जमशेदपुर में शिवनाथ कुमार नाम के फूल व्यपारी पर फायरिंग की.
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शिवनाथ कुमार नाम के फूल व्यपारी पर फायरिंग की. युवकों ने उसके घर पर पत्थरबाजी भी की. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.
![जमशेदपुरः कदमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर घुसकर युवक पर चलाई गोली जमशेदपुरः कदमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर घुसकर युवक पर चलाई गोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6808248-1035-6808248-1586971509791.jpg)
जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है. वारदात के बाद शिवनाथ कुमार समेत उनका परिवार भयभीत है. कदमा पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. शिवनाथ कुमार ने कदमा थाने में बिट्टू कुमार, सुमित कुमार समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिवनाथ कुमार पहले बिट्टू का साथी था. बाद में दोनों के बीच विवाद हो गया. फेसबुक पर बिट्टू के एक पोस्ट पर शिवनाथ ने कमेंट किया. इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसी विवाद में बुधवार शाम बिट्टू समेत उसके सात साथी चार बाइक पर कदमा रामनगर पहुंचे. बाइक खड़ा कर बिट्टू कुमार, सुमित और एक अन्य युवक शिवनाथ के घर पहुंचा. पहले बिट्टू ने शिवनाथ के भतीजा आशीष से उसके बारे में पूछा, शिवनाथ कमरे में थे. सभी जबरन घर में घुस गये और शिवनाथ को घर से बाहर ले गये. दोनों के बीच हाथापाई हुई. इसी बीच बिट्टू ने कमर से पिस्तौल निकालकर शिवनाथ पर फायरिंग कर दी.
हालांकि गोली उसे नहीं लगी और दीवार में जाकर धंस गयी. इसके बाद बिट्टू और उसके साथियों ने शिवनाथ के घर पर पत्थरबाजी की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर लोग जुटे इससे पहले बिट्टू और उसके साथी बाइक से फरार हो गए. स्थानीय लोगों के अनुसार बिट्टू आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है. कुछ महीने पहले ही वह जेल से छूटा है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने बिट्टू, सुमित और उसके साथियों के घर और अन्य स्थानों पर छापेमारी की.