झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में फायरिंग, गोलीबारी की घटना में बाल-बाल बचा युवक - झारखंड न्यूज

जमशेदपुर में फायरिंग हुई है. जुगसलाई थाना क्षेत्र के बस्ती में चली ताबड़तोड़ गोलियों से लोग दहशत में हैं. जिस युवक पर फायरिंग की गयी थी वो इस हमले में बाल-बाल बच गया है. पुलिस फायरिंग की घटना की जांच कर रही है.

Firing in Jamshedpur youth attacked in Jugsalai police station area
डिजाइन इमेज

By

Published : May 21, 2023, 10:27 PM IST

Updated : May 21, 2023, 11:14 PM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुरः शहर में जुगसलाई थाना क्षेत्र के बस्ती में एक अपराधी ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में युवक बाल-बाल बच गया. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से खोखा बरामद कर जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- Jamshedpur Crime News: टाटानगर पार्किंग में गोलीबारी करने वाले अपराधियों की हुई पहचान, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर में रहने वाले मोहम्मद समीर पर राज बच्चा नामक एक युवक ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर फरार हो गया. इस घटना में मो. समीर (पिता मोहम्मद शब्बीर) किसी तरह बाल-बाल बच गया. इसकी सूचना मिलते ही जुगसलाई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि राज बच्चा नामक युवक कुछ महीने पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए आए दिन लोगों को परेशान कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात राज बच्चा मो. शब्बीर से छिनतई की घटना को भी अंजाम दिया था. वहीं रविवार की सुबह राज बच्चा मोहम्मद शब्बीर के बेटे की गाड़ी छीनने का प्रयास भी किया. इस दौरान मोहम्मद शब्बीर के छोटे बेटे मो. समीर ने जब इसका विरोध करने लगा राज बच्चा उस पर फायरिंग कर दी.

इस मामले की जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोली चलाने की घटना की सूचना मिली है, इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इधर शहर में फायरिंग की घटना के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

Last Updated : May 21, 2023, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details