जमशेदपुरः शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को गोली मारी (Jamshedpur criminals shot youth), इस घटना के बाद घायल युवक खुद ही ऑटो से टीएमएच अस्पताल पहुंचा. इस मामले को लेकर सुंदर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि गोली युवक के पेट में लगी है, इस युवक का का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. पूरे मामले में जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पति पत्नी के बीच विवाद के बाद चली तीन राउंड गोली, महिला गंभीर रूप से जख्मी
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत घाघीडीह इलाके में मोटरसाइकिल सवार विधाता तंतुबाई नामक युवक को अज्ञात अपराधी गोली मारकर फरार हो गए. एक गोली विधाता तंतुबाई के पेट में लगी है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद विधाता तंतुबाई जख्मी हालत में खुद ही ऑटो में सवार होकर टीएमएच अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज चल रहा है. विधाता तंतुबाई सुंदरनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इधर घटना के बाद परसुडीह सुंदरनगर और बागबेड़ा थाना की पुलिस देर रात तक घटनास्थल का पता लगाने में जुटी रही.
जमशदेपुर में फायरिंग (Firing in Jamshedpur) मामले में सुंदरनगर थाना प्रभारी ने बताया कि विधाता तंतुबाई सुंदरनगर क्षेत्र का रहने वाला है, उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, वो कई बार जेल भी जा चुका है. चक्रधरपुर में उसके खिलाफ छिनतई का मामला दर्ज है, जिसमें वो फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि विधाता तंतुबाई के बताए घटनास्थल पर कोई खोखा या सुराग नहीं मिला है. पुलिस सही घटनास्थल का पता लगा रही है और घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. विधाता तंतुबाई पुलिस को पूरी जानकारी नही दे पाया है, उससे फिर से पूछताछ की जाएगी.