जमशेदपुरः शहर के स्टेशन रोड में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में पटाखा का कारोबार करने वाले कारोबारियों ने पिछले दिनों प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए धरना दिया है. जिसमें कारोबारियों ने प्रशासन पर दोहरी नीति करने का आरोप लगाया है.
10 दिन का लाइसेंस दिया जाए
धरना पर बैठे पटाखा कारोबारी लोचन मंगोटिया ने बताया है कि जिस जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में एक व्यक्ति विशेष को जिला प्रशासन ने लाइसेंस निर्गत किया है. जबकि दूसरे कारोबारियों को घनी आबादी का हवाला देते हुए उन पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में प्रशासन दोहरा नीति अपना रही है. उन्होंने बताया है कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है. ऐसे में दीपावली के मौके पर पटाखों की बिक्री होती है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि पटाखा कारोबारियों को 10 दिनों के लिए अस्थाई लाइसेंस दिया जाए.