झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः पटाखा कारोबारियों ने प्रशासन की दबिश के खिलाफ दिया धरना - जमशेदपुर में दीपावली की खबरें

जमशेदपुर में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के पटाखा कारोबारियों ने प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई के खिलाफ सामूहिक विरोध जताते हुए धरना दिया है. पटाखा कारोबारियों का कहना है कि क्षेत्र में व्यक्ति विशेष को लाइसेंस दिया गया है जबकि अन्य कारोबारियों को घनी आबादी का हवाला देकर कार्रवाई की जा रही है. कारोबारियों की मांग है कि हमें 10 दिनों के लिए ही अस्थाई लाइसेंस दिया जाए.

firecraker traders staged in jamshedpur
पटाखा कारोबारियों का धरना

By

Published : Nov 4, 2020, 12:47 AM IST

जमशेदपुरः शहर के स्टेशन रोड में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में पटाखा का कारोबार करने वाले कारोबारियों ने पिछले दिनों प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए धरना दिया है. जिसमें कारोबारियों ने प्रशासन पर दोहरी नीति करने का आरोप लगाया है.

पटाखा कारोबारियों का धरना

10 दिन का लाइसेंस दिया जाए

धरना पर बैठे पटाखा कारोबारी लोचन मंगोटिया ने बताया है कि जिस जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में एक व्यक्ति विशेष को जिला प्रशासन ने लाइसेंस निर्गत किया है. जबकि दूसरे कारोबारियों को घनी आबादी का हवाला देते हुए उन पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में प्रशासन दोहरा नीति अपना रही है. उन्होंने बताया है कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है. ऐसे में दीपावली के मौके पर पटाखों की बिक्री होती है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि पटाखा कारोबारियों को 10 दिनों के लिए अस्थाई लाइसेंस दिया जाए.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुरः वाहन चोर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा, 3 गिरफ्तार

पटाखों के अवैध भंडारण पर हुई थी पुलिसिया कार्रवाई

बगैर लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किए जाने की सूचना पर जिला प्रशासन ने जुगसलाई क्षेत्र में पटाखा कारोबारियों के यहां छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से रखे गए छह पटाखों के गोदाम को सील कर दिया गया था और दूसरे दिन सभी पटाखे थाना लाया गया है. जिस हवाई नगर परिषद क्षेत्र में 13 पटाखा कारोबारी हैं, जो प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन की ओर से निर्गत अस्थाई लाइसेंस के जरिए दीपावली के मौके पर पटाखा बेचा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details