जमशेदपुर: शहर के बसंत सिनेमा हॉल के पास स्थित कार पार्किंग में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कार पार्किंग में रखे डस्टबिन में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पास से गुजर रहे टाइगर मोबाइल जवान तत्परता से हादसा टल गया, नहीं तो आग की लपटें इतनी थी कि डस्टबिन के बगल में खड़ी कई कारें उसके चपेट में आ जाती.
जमशेदपुर में बड़ा हादसा होने से टला, कार पार्किंग के पास लगी भीषण आग - डस्टबिन में अचानक आग
जमशेदपुर के साकची बसंत सिनेमा हॉल के पास बड़ा हादसा होने से बच गया. कार पर्किंग के पास रखे डस्टबिन में किसी ने माचिस का तिल्ली जलाकर फेंक दिया था, जिससे डस्टबिन में भीषण आग लग गई थी. टाइगर मोबाइल जवान के तत्परता से आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढे़ं:- जमशेदपुर में चलती कार में लगी आग, दुकानदारों की सुझबूझ से पाया गया काबू
साकची के बसंत सिनेमा के सामने स्थित कार पार्किंग में रखे डस्टबिन में किसी असमाजिक तत्व ने माचिस का तिली फेंक दिया था, जिसके उसमें आग पकड़ लिया था. जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने अपना विकराल रूप ले लिया था. आग की लपटें देखकर पास से गुजर रहे टाइगर मोबाइल जवान पहुंचे और आस पास के दुकानों से पानी लेकर आग को बुझाने का प्रयास किया. दमकल के आने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.