जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम जिले के साकची थाना क्षेत्र के बाराद्वारी इलाके में एक पुआल टाल में अचानक आग लग गई. जल्द ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग की लपटों ने पास की एक फर्नीचर दुकान को भी चपेट में ले लिया. इसमें इस दुकान का सारा फर्नीचर धू-धूकर जल गया. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक पुआल टाल और फर्नीचर दुकान का सामान नहीं बचाया जा सका.
ये भी पढ़ें-रांची एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
जमशेदपुर शहर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीडीह मेन रोड बाराद्वारी के पास शुक्रवार रात पुआल टाल में अचानक आग लग गईं, आग की लपटें इतनी तेज थी कि पुआल टाल के पास एक भवन के पहले तल तक पहुंच गईं और पहले मंजित पर स्थित फर्नीचर दुकान को चपेट में ले लिया. इधर आग की लपटें देख आसपास के लोग डरे-सहमे रहे. घटनास्थल के आसपास अफरा-तफरी मची रही.लोगों ने ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी.
पांच दमकल की कोशिश से बुझी आग
सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रण करने की कोशिश की. इधर मौके पर झारखंड अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां पहुंचीं. लेकिन आग न बुझती देख टाटा स्टील की दो दमकल गाड़ियां पहुंची तब आग पर काबू पाया जा सका. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग पहले पुआल टाल में लगी और देखते ही देखते पास के एक भवन में स्थित फर्नीचर दुकान तक पहुंच गई और फर्नीचर जल कर राख हो गए. इस घटना में लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है.