झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुआल लदी पिकअप में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर - Fire in pickup van in Ghatshila

घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के चाकुलिया धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर पिकअप वैन में आग लगने से अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

fire in a straw laden van
पुआल लदी वैन में लगी आग

By

Published : Jun 6, 2021, 9:47 PM IST

पूर्वी सिंहभूम (घाटशिला): चाकुलिया धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल पुआल लादकर चाकुलिया की ओर से आ रही एक पिकअप वैन में अचानक आग लग गई, कमारीगोड़ा गांव के पास ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

पुआल लदी वैन में लगी आग

ये भी पढ़ें- आग का कहर: पलामू में दो जगहों पर भीषण आगजनी, लाखों का नुकसान

ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ

दरअसल आग लगी देख ग्रामीणों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ने सूझ-बूझ दिखाई और पिकअप वैन को लेकर कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तलाब पहुंच गया. जिसके बाद ग्रामीण बाल्टी से पानी भरकर आग बुझाने में जुट गए. स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया और पिकअप वैन पूरी तरह जलकर बर्बाद होने से बच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details