झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: झाड़ियों में लगी आग पर काबू, पटाखे की चिंगारी मैदान में फैली

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जुस्को स्कूल के मैदान के पीछे झाड़ियों में लगी आग को दमकलकर्मियों ने बुझा दिया है. शादी समारोह होने के चलते पटाखे फोड़े गए, जिसकी चिंगारी मैदान में जा गिरी और पूरे मैदान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.

bush fire in jamshedpur
जमशेदपुर: झाड़ियों में लगी आग पर काबू, शादी समारोह में पटाखे की चिंगारी मैदान में फैली

By

Published : Apr 27, 2021, 9:13 AM IST

जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जुस्को स्कूल के मैदान के पीछे झाड़ियों में सोमवार की देर रात आग लग गई. इस आग ने पूरे मैदान को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयावह थी कि देखने वाले भी खौफजदा हो गए. हालांकि बाद में टाटा स्टील की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा खूंटी का डेविड, ग्लेशियर हादसे में घायल, शादी की मान्यता के लिए आया था कमाने

जानकारी के मुताबिक शादी समारोह होने के चलते पटाखे फोड़े जा रहे थे. पटाखे की चिंगारी मैदान में जा गिरी और देखते ही देखते आग ही मैदान को चपेट में ले लिया.

पटाखे की चिंगारी से मैदान में फैली आग

एक ओर चिन्मया स्कूल और दूसरी तरफ जुस्को स्कूल के पीछे आग बुरी तरह फैल गई थी. बता दें कि टाटा स्टील की दो दमकल गाड़ियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details