जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गई, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की सुझबूझ से आग पर काबू पाया गया. घटना के थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
जमशेदपुर में चलती कार में लगी आग, दुकानदारों की सुझबूझ से पाया गया काबू - दुकानदारों की मदद से आग पर काबू
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में अचानक एक चलती कार में आग लग गई. चालक किसी तरह से जान बचाकर कार से बाहर निकला. स्थानीय दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढे़ं:-जमशेदपुर: दिवाली को लेकर राज्य सरकार का निर्देश जारी, पटाखा बेचने के लिए 12 दुकानों को मिले लाइसेंस
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में चलती कार में अचानक आग लग गई. कार के बोनट से धुंआ निकलते देख चालक कार से जान बचाकर बाहर निकले. आग को देख सड़क किनारे स्थित दुकानदारों में भय का माहौल बन गया, लेकिन एक दुकानदार ने दुकान में रखे आग बुझाने वाला फायर एक्सटिंग्सर से आग पर काबू पाया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दीपावली को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है. सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ गई है.