जमशेदपुरःशहर के अग्निशमन विभाग की 4 सदस्यीय टीम ने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में आगजनी से निपटने के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान टीम ने अस्पताल के सभी वार्ड में आग बुझाने वाले यंत्रों की जांच की है. जांच के दौरान आगजनी से निपटने के लिए की गई व्यवस्था में कमी पाई गई है, जिसके कारण अग्निशमन विभाग की टीम असंतुष्ट नजर आई.
जानकारी के अनुसार, गोड्डा के एक अस्पताल में आगजनी की घटना होने के बाद राज्य के सभी अस्पताल में आगजनी से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है, जिसके तहत अग्निशमन की टीम सभी अस्पतालों में जाकर जांच कर रही है.