झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः अग्निशमन की टीम ने एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण, मिली कई खामियां - अग्निशमन विभाग की 4 सदस्य टीम

जमशेदपुर में अग्निशमन विभाग की टीम ने एमजीएम अस्पताल में आगजनी से निपटने के इंतजामों की जांच की है. अग्निशमन की जांच टीम ने बताया है कि अस्पताल में समुचित व्यवस्था में कमी पाई गईं हैं, जिसका रिपोर्ट डीसी को सौंपी जाएगी.

Fire team inspects MGM hospital in jamshedpur
अग्निशमन की टीम एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 18, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 6:03 PM IST

जमशेदपुरःशहर के अग्निशमन विभाग की 4 सदस्यीय टीम ने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में आगजनी से निपटने के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान टीम ने अस्पताल के सभी वार्ड में आग बुझाने वाले यंत्रों की जांच की है. जांच के दौरान आगजनी से निपटने के लिए की गई व्यवस्था में कमी पाई गई है, जिसके कारण अग्निशमन विभाग की टीम असंतुष्ट नजर आई.

देखें पूरी खबर.

जानकारी के अनुसार, गोड्डा के एक अस्पताल में आगजनी की घटना होने के बाद राज्य के सभी अस्पताल में आगजनी से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है, जिसके तहत अग्निशमन की टीम सभी अस्पतालों में जाकर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-सोनिया, राहुल गांधी से मिले सीएम हेमंत, झारखंड में और मजबूती से सरकार किस तरह चले इस पर हुई चर्चा

अग्निशमन विभाग के अधिकारी रविंद्र ठाकुर ने बताया कि गोड्डा में अस्पताल में आगजनी की घटना के बाद सभी अस्पतालों में आगजनी से निपटने के लिए की गई व्यवस्था की जांच की जा रही है. अस्पतालों में आगजनी पर कैसे काबू पाया जाए, इसकी जानकारी दी जा रही है और यह भी बताया जा रहा है कि किस कारण से आग लग सकती है और तत्काल क्या करना है. साथ ही उन्होंने बताया कि एमजीएम अस्पताल में जांच के दौरान काफी कुछ कमी पाई गईं हैं, जिसकी रिपोर्ट जिला उपायुक्त को सौंपी जाएगी.

Last Updated : Jan 18, 2021, 6:03 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details