जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र में शिव मंदिर लाइन बाजार में शनिवार को आधी रात आग लगने से 12 दुकान जलकर राख हो गईं. यहां दमकल की 15 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
जमशेदपुर: साकची बाजार में आधी रात लगी आग, दमकल की 15 गाड़ियों की मदद से बुझाई गई आग - जमशेदपुर में 12 दुकानों में लगी आग
जमशेदपुर के साकची बाजार में आधी रात को 12 दुकानों में आग लग गई. आग लगने से 12 दुकानें जलकर खाक हो गई. वहीं अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
आग लगने से 12 दुकान जलकर राख
जमशेदपुर के साकची बाजार में देर रात आग लगने से 12 दुकान जल गईं. इसमें करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आग सबसे पहले जलेबी लाइन में हिंदुस्तान आर्ट की दुकान में दिखी. जिसे देख कर नाइट गार्ड ने पुलिस और दमकल को सूचना दी. इधर आग एक के बाद दूसरी दुकानों तक फैलती रही. जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश शुरू कीं तबतक आग ने 12 दुकानों को चपेट में ले लिया था. इधर सूचना पर पहुंचे दुकानदारों ने किसी तरह कुछ सामानों को अपनी दुकान से बाहर निकाला. काफी मशक्कत के बाद रविवार सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया जा सका.
इसे भी पढ़ें-रांची में देर रात हुई चाकूबाजी, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है. दुकानदारों का कहना है की शॉर्ट सर्किट या किसी ने आग लगाया है. हालांकि पुलिस आग लगने का कारणों का पता लगाने में जुट गई है.