जमशेदपुरः बेल्डीह और गोलमुरी गोल्फ कोर्स में आयोजित किए जा रहे टाटा स्टील चैंपियनशिप 2020 के फाइनल की तस्वीर साफ हो गई है. शनिवार के खेल में गनगजीत भुल्लर, एसएसपी चौरसिया और अमरदीप मलिक ने परस्पर टाई खेला. इसी के साथ ये शीर्ष पर अपना स्थान बनाए हुए हैं, जिससे ये फाइनल की दौड़ में शामिल हो गए हैं. कपूरथला के भुल्लर और कोलकाता के चौरसिया के साथ नोएडा के मलिक 196 अंकों के साथ बराबरी पर हैं.
शनिवार को 53 खिलाड़ियों में लीड करने वाले 27 खिलाड़ियों ने अपना पहला 9 होल गोलमुरी में और दूसरा 9 होल बेल्डीह में खेला. यही फॉर्मेट फाइनल राउंड के दौरान रविवार को भी खेला जाएगा.
ऐसे आगे बढ़े
टूर्नामेंट के आधे चरण तक गगनजीत भुल्लर (69-63-64) पांचवें स्थान पर थे, लेकिन 9 बर्डीज और एक बोगी के एक राउंड के साथ वापसी करते हुए लीडबोर्ड के फाइलिस्ट में अपना स्थान पक्का किया. भुल्लर 10 इंटरनेशनल टाइटल जीत चुके हैं, जिसमें एशियन टूर के 8 टाइटल भी शामिल हैं. आज उन्होंने खेल के आरंभ में ही वापसी की और बर्डी हासिल किया, दोनों मौके पर वे 100 यार्ड के करीब थे.
इधर गगनजीत ने 7वें होल पर एक बड़ा 40 फीट का बर्डी पुट लगाया, इसके बाद उन्होंने 9वें होल पर एक टैप-इन बर्डी के लिए वेज शॉट मारा. उन्होंने अगले सात होल पर पांच और बर्डी लेकर अपनी स्थिति को मजबूत किया. गगनजीत ने एक जोड़ी अच्छे अप और डाउन बनाए और दो बार पांच फीट की दूरी पर गेंद डाला. अप और डाउन चूकने के कारण 17वें होल पर उनका आज का एकमात्र बोगी रहा. वहीं अमरदीप मलिक (63-66-67) ने पिछले दिन के थर्ड व टू-ऑफ द लीड से आगे खेलते हुए बढ़त बनाई, लेकिन उनका बोगी-फ्री दौर समाप्त हो गया था. मलिक के सात बर्डीज में से दो टैप-इन्स थे, दो लंबे कन्वर्जन थे और एक बंकर से अप और डाउन था, उन्होंने दो बोगीज भी ड्रॉप किए. इधर, पिछले दिन सेकेंड और वन ऑफ द लीड एसएसपी चौरसिया (67-61-68) ने शनिवार को दूसरे दिन भी शानदार 61 से आगे त्रुटिहीन 68 अंक जुटाए. इसी के साथ एक स्थान ऊपर जा कर वे संयुक्त लीडर बने.