झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में पारिवारिक विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, एक का कटा कान और दो अन्य घायल - जमशेदपुर के बागबेड़ा में मारपीट

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के दो गोतिया के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई है. इस घटना में एक सदस्य का कान कटा तो दो अन्य घायल हुए हैं. मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट की घटना घटी है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

fight in family dispute at jamshedpur, जमशेदपुर में पारिवारिक विवाद
पीड़ित

By

Published : Jun 8, 2020, 4:31 AM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर छह हाउसिंग कॉलोनी में रविवार की रात एक ही परिवार के दो गोतिया के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई है. जिसमें परिवार के एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर तेज धारदार हथियार से प्रहार करने से तीन लोग घायल हुए हैं. एक व्यक्ति का कान कट गया है तो दो अन्य लोग घायल हो गए हैं.

देखें पूरी खबर

शव का अंतिम संस्कार करने को लेकर विवाद

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इधर घायलों की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि परिवार के गोतिया में एक सदस्य टिस्को कर्मी की मौत के बाद उसके परिजन दाह संस्कार नहीं कर रहे थे. इधर चार दिनों तक शव शीत गृह में था. पांचवे दिन परिवार के दूसरे गोतिया ने मानवता पर शव का अंतिम संस्कार किया जिसके बाद पहले पक्ष की ओर से आपत्ति जताई गई थी. उन्हें डर था कि अब अतिंम संस्कार करने के कारण दूसरे पक्ष वाले मृतक के संपत्ति पर हक जताएंगे और इस सोच पर उनकी ओर से दूसरे पक्ष के लोगों से आए दिन मारपीट किया जाने लगा और रविवार की रात तेज धारदार हथियार से प्रहार कर तीन लोगों को घायल कर फरार हो गये हैं.

और पढ़ें- गुमला: गांव में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बेहाल, ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से गुहार

वहीं इस घटना के बाद बागबेड़ा थाना की पुलिस फरार लोगों की तलाश में जुट गई है. बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया है कि पारिवारिक विवाद में मारपीट की घटना घटी है, जिसमें तीन घायल हुए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल मर कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है और आगे कार्रवाई की जाएगी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details