जमशेदपुरःशहर केसाकची स्थित ग्रेजूएट कॉलेज में शनिवार को सीनियर छात्राओं ने एक जूनियर छात्रा के साथ रैगिंग की. इस दौरान उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार भी किया गया. इस घटना से दुखित होकर उसने कॉलेज के छत से आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन दूसरी छात्राओं ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य को दी गई. मामला एनसीसी से जुड़ा हुआ है. वहीं, कॉलेज की प्राचार्य ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल प्रभाव से एनसीसी के शिक्षक(सीटीओ) से इस्तीफा ले लिया.
सीनियर छात्राओं की जूनियर छात्राओं से बहस
कोविड-19 को चलते कॉलेज बंद हैं, लेकिन नामांकन प्रक्रिया जारी है. उसी को लेकर कुछ कारणों से नई छात्राओं को कॉलेज बुलाया गया था. वहीं, कोविड-19 की गाइडलाइन का सही से पालन कराने को लेकर एनसीसी की छात्राओं को भी बुलाया गया था. किसी बात को लेकर एनसीसी की सीनियर छात्राओं की जूनियर छात्राओं के साथ बहस हो गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. इस दौरान एक एनसीसी की छात्रा के साथ सीनियर छात्रों ने अभद्र व्यवहार भी किया. इससे दुखी होकर पीड़ित छात्रा आत्महत्या करने के लिए कॉलेज की दूसरी मंजिल पर चली गई. वहां मौजूद दूसरी छात्राओं ने उसे ऐसा करने से रोक लिया.