झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः ग्रेजुएट कॉलेज में सीनियर और जूनियर छात्राओं के बीच मारपीट, जूनियर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश - जमशेदपुर में सीनियर छात्रों और जूनियर छात्रों के बीच मारपीट

जमशेदपुर के साकची स्थित ग्रेजूएट कॉलेज में एनसीसी की सीनियर छात्राओं की जूनियर छात्राओं के साथ बहस हो गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. इसके बाद एक जूनियर छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन उसे राेक लिया गया. मामले में एनसीसी के सीटीओ से इस्तीफा ले लिया गया है.

fight between students in graduate college jamshedpur
साकची स्थित ग्रेजूएट कॉलेज

By

Published : Sep 20, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Sep 20, 2020, 11:25 AM IST

जमशेदपुरःशहर केसाकची स्थित ग्रेजूएट कॉलेज में शनिवार को सीनियर छात्राओं ने एक जूनियर छात्रा के साथ रैगिंग की. इस दौरान उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार भी किया गया. इस घटना से दुखित होकर उसने कॉलेज के छत से आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन दूसरी छात्राओं ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य को दी गई. मामला एनसीसी से जुड़ा हुआ है. वहीं, कॉलेज की प्राचार्य ने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल प्रभाव से एनसीसी के शिक्षक(सीटीओ) से इस्तीफा ले लिया.

देखें पूरी खबर

सीनियर छात्राओं की जूनियर छात्राओं से बहस
कोविड-19 को चलते कॉलेज बंद हैं, लेकिन नामांकन प्रक्रिया जारी है. उसी को लेकर कुछ कारणों से नई छात्राओं को कॉलेज बुलाया गया था. वहीं, कोविड-19 की गाइडलाइन का सही से पालन कराने को लेकर एनसीसी की छात्राओं को भी बुलाया गया था. किसी बात को लेकर एनसीसी की सीनियर छात्राओं की जूनियर छात्राओं के साथ बहस हो गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. इस दौरान एक एनसीसी की छात्रा के साथ सीनियर छात्रों ने अभद्र व्यवहार भी किया. इससे दुखी होकर पीड़ित छात्रा आत्महत्या करने के लिए कॉलेज की दूसरी मंजिल पर चली गई. वहां मौजूद दूसरी छात्राओं ने उसे ऐसा करने से रोक लिया.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में विस्फोटक बरामद, अवैध खदान पर प्रशासन की कार्रवाई

प्राचार्य ने रैगिंग से किया इनकार
वहीं, इस मामले में कॉलेज की प्राचार्य डॉ डी के धजंल ने रैगिंग की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि नामाकंन का दौर चल रहा है. छात्राएं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करे उसी के तहत एनसीसी की छात्राएं कार्य कर रही थीं. इसी प्रकरण में बीते सात–आठ सितबंर को लाइन में खड़ी जूनियर छात्रा को सीटीओ के सामने सीनियर छात्रा ने छड़ी से मार दिया था.

कोल्हान विश्वविधालय ने शो-कॉज किया जारी
फिलहाल कोल्हान विश्वविधालय ने ग्रेजूएट कॉलेज प्रबंधन को शोकॉज जारी करते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट देने को कहा है. वहीं, कॉलेज की प्राचार्य ने कोल्हान विश्वविद्यालय को बता दिया है कि यह मामले एनसीसी की छात्राओं के बीच की मारपीट का है और इस मामले में सीटीओ से रिजाइन ले लिया है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details