झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में पॉकेटमारों ने खूब काटी चांदी, कई नेताओं के कटे जेब - मुख्यमंत्री की यात्रा में पॉकेटमारी

मुख्यमंत्री रघुवर दास का स्वागत करना कई नेता और कार्यकर्ताओं के लिए परेशानी भरा रहा. दरअसल यात्रा के दौरान पॉकेटमारों ने अपने हाथों की सफाई का खूब इस्तेमाल किया. उनके शिकार बने बीजेपी नेता और कार्यकर्ता. पॉकेटमारों ने इनलोगों की जेब से नकदी और मोबाइल समेत कागजात उड़ा लिए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुख्यमंत्री के जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में जमकर हुई पॉकेटमारी

By

Published : Sep 27, 2019, 8:35 AM IST

जमशेदपुर: जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चार खंबा के पास मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जोहार जन आशीर्वाद यात्रा की. यात्रा में आए भाजपा कार्यकर्ताओं की पॉकेटमारी हो गई. कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के स्वागत में खड़े थे. तभी कार्यकर्ताओं के पॉकेट पर पॉकेटमारों ने हाथ साफ कर लिया.

देखें पूरी खबर

दरअसल मुख्यमंत्री की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा बहरागोड़ा से होकर चाकुलिया, घाटशिला, मुसाबनी सुंदर नगर होते हुए परसुडीह पहुंची. इस दौरान मुख्यमंत्री के स्वागत में जगह-जगह भाजपा नेता और कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद थे. जहां-जहां मुख्यमंत्री का काफिला पहुंचा, उनका जोरदार स्वागत करने और भाजपा नेता, कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से हाथ मिलाने में मशगूल थे. इसी दौरान पॉकेटमारों ने नेताओं और कार्यकर्ताओं की जेब को निशाना बनाते हुए हजारों रुपए नकद और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया.

ये भी देखें- जमशेदपुर से मुख्यमंत्री ने जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण का किया आगाज, कहा- सोरेन परिवार मार रहा है गरीब परिवार का हक

बताया जा रहा है कि परसुडीह थाना क्षेत्र के अलावा अन्य कई थाना क्षेत्र में भी स्वागत में खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं की पॉकेटमारी हुई है. पॉकेटमारी की घटना में पीड़ित भाजपा के परसुडीह मंडल अध्यक्ष पंकज सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत के दौरान जेब से उनका 30000 का मोबाइल और 5000 की चोरी हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि उनके अन्य चार साथियों के जेब से हजारों रुपए नकद, एटीएम, गेट पास, ड्राइविंग लाइसेंस की चोरी हुई है. जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में स्वागत के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्जनों लोग पॉकेटमारी के शिकार हुए हैं.


जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में पाकेटमारी के शिकार लोग
परसुडीह

  • पंकज सिन्हा भाजपा मंडल अध्यक्ष 30 हजार का मोबाइल और 5 हजार नगद
  • संजीव सिन्हा 5300 नगद और एटीएम कार्ड
  • तृदीप चटराज 5 हजार नगद एटीएम कार्ड पर्स में रखे अन्य कागजात
  • अशोक सिन्हा 10250 नगद
  • कृष्णा शर्मा 2 हजार नगद, एटीएम ड्राइविंग लाइसेंस, गेट पास अन्य कागजात

जादूगोड़ा

  • बर्मा माइंस के रहने वाले हलधर नारायण साह 5 हजार नगद
  • बर्मा माइंस स्टार टॉकीज के पास
  • हरविंदर सिंह मंटू 20 हजार
  • जसवीर सिंह 4 हजार
  • नरेंद्र पाल सिंह 3 हजार एटीएम कार्ड
  • कुलविंदर सिंह 8 हजार नगद

ABOUT THE AUTHOR

...view details