जमशेदपुरःजिला के पोटका थाना क्षेत्र में नाबालिग बेटे की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बेटे की वजह से पति-पत्नी में हमेशा विवाद होता था. इस विवाद को खत्म करने के लिए हत्या कर दी.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः स्वच्छता रैंकिग में बेहतर प्रदर्शन को लेकर अधिकारियों की बैठक, बनी विशेष रणनीति
नाबालिग बच्चे को लेकर गांव वालों को संदेह हुआ, तो पुलित में शिकायत की. शिकायत मिलते ही पुलित छानबीन शुरू किया, तो हत्या का मामला सामने आया. फिर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पोटका थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी दूसरी पत्नी के कहने पर पति ने बेटे की हत्या की है. इस मामले में पति के साथ पत्नी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जिले के पोटका थाना क्षेत्र के मतकमडीह में रहने वाले मार्शल सोरेन ने अपने सात साल के नाबालिग बेटे शंकर सोरेन की गला दबाकर हत्या कर दी. दरअसल, मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने मार्शल से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पता चला कि शंकर उसकी पहली पत्नी का बेटा था. पहली पत्नी के मृत्यु होने के बाद दूसरी शादी की. शादी होने के बाद से ही दूसरी पत्नी बेटे को मारने का दबाव बनाने लगी थी. पोटका थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के सूचना पर मामले की जानकारी हुई. इस दौरान मार्शल ने अपने बेटे की हत्या करने की बात स्वीकार की.