जमशेदपुर:पूर्वी सिहभूम जिले के पटमदा प्रखंड परिसर में जिला स्तरीय किसान मेला सह उत्पाद एवं पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. आत्मा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत आयोजित किसान मेला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त सूरज कुमार शामिल हुए. मेला प्रांगण में किसानों के द्वारा लाए गए मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जिला उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढे़ं: 17 वीं सीनियर नेशनल रॉल बाॅल चैंपियनशिप 12 मार्च से होगी, जमशेदपुर में होगा आयोजन
जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पटमदा हमारे जिले का सबसे बड़ा सब्जी उत्पादक केन्द्र है, पटमदा में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण लभगभ पूर्ण होने वाला है, साथ ही साथ सोर्टिंग यूनिट देने की भी योजना है. उपायुक्त ने पंजाब के किसानों का उदाहरण देते हुए कहा कि सामूहिक रूप से एकजुट होकर खेती करें, तो यहां भी किसानों के जीवन में समृद्धि आएगी, पंजाब के किसानों के पास भी यहां के किसानों इतनी ही जमीनें होती है, फर्क है सिर्फ दो चीजों का जिसमें से एक पंजाब के किसानों ने वैज्ञानिक तरीके से फसल उगाना सीख लिया है और दूसरा, उन्होंने कलेक्टिव खेती पर ज्यादा बल दिया है. उपायुक्त ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अगर खेती-किसानी को ज्यादा से ज्यादा आय का स्रोत बनाना है तो वैज्ञानिक तरीके से कलेक्टिव खेती को अपनाना पड़ेगा.
राज्य सरकार का कृषि के क्षेत्र में खास ध्यान: उप विकास आयुक्त
वहीं उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने कहा कि राज्य सरकार का कृषि के क्षेत्र में खास ध्यान है, इस बार के बजट में भी कृषि क्षेत्र को प्रधानता दी गई, आवश्यकता है कि जिले के किसान राज्य सरकार की किसानोपयोगी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेते हुए अपने जीवन को समृद्ध करें. उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिन किसानों को जरूरत है, तालाब या कुआं का वे इसका लाभ लेते हुए तालाब में मछली, बत्तख पालन करें, या सिंचाई में उपयोग करें, साथ ही कुआं का निर्माण कराते हुए सिंचाई कार्य करें. उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा भी बकरी, दुधारू गाय पालन आदि योजनाएं चलाई जा रही है, इच्छुक किसान इसका भी लाभ लें. उ
इसे भी पढे़ं: महंगाई की डबल मार: तेजी से बढ़ रही घरेलू सिलेंडर की कीमत, सब्सिडी में भी कटौती कर रही सरकार
इन्हें मिला पुरस्कार
1. मधुसुदन महतो, (बड़ासुसनी) बोड़ाम, सरसों- प्रथम पुरस्कार
2. विमल गोराई, (लोवाडीह) पटमदा, गेंहू- प्रथम पुरस्कार
3. हरेन्द्रनाथ महतो, (आगुईडांगरा) पटमदा, फुलगोभी- प्रथम पुरस्कार
4. संजय महतो, (मुकरूडीह) बोड़ाम, मूली- प्रथम पुरस्कार
5. यदुनाथ गोराई, (चुड़दा) पटमदा, बैगन- प्रथम पुरस्कार
6. पंकेशवर महतो, (खेडुवा) पटमदा, फ्रेंचबीन- प्रथम पुरस्कार
7. निमाई चन्द्र दास, (बड़ाबोतला) डुमरिया, ओल- प्रथम पुरस्कार
8. हरेन्द्रनाथ महतो, (आगुईडांगरा) पटमदा, लौकी- प्रथम पुरस्कार
9. संजय महतो, (चाड़रीशोल) पटमदा, बकरा पालन- प्रथम पुरस्कार
10. युधिष्ठिर महतो, (ओड़िया) पटमदा, मुर्गीपालन- प्रथम पुरस्कार
11. समेश कुमार महतो, (जल्ला) पटमदा, बतख पालन- प्रथम पुरस्कार
जिला कृषि विभाग की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार की योजना के तहत प्रखण्डों से चयनित उन्नतशील किसानों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप क्रमशः 4500/- रूपये, 3500/- रूपये, 2000/- रूपये, कुल 33 किसानों को 1,10,000 रूपये का चेक प्रदान किया गया है । वहीं अन्य चयनित 04 किसानों को मोबाइल फोन पुरस्कार के रूप में दिया गया । 08 किसानों को कीटनाशक स्प्रेयर मशीन प्रदान किया गया.