जमशेदपुरःशहर के आदित्यपुर पान दुकान चौक के रहने वाले बिपुल प्रसाद सड़क हादसे में घायल हो गया था. टीएमएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसी को लेकर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए टीएमएच में जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए धरने पर बैठी विधायक आंबा प्रसाद
आदित्यपुर पान दुकान चौक के समीप रहने वाले बिपुल प्रसाद अपनी मोटरसाइकिल से बिष्टुपुर की ओर आ रहे थे. इसी बीच बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जीएसटी कार्यालय के पास उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई और वह घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उसे टीएमएच में भर्ती कराया.
उसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच इलाज के दौरान बिपुल की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए टीएमएच में हंगामा किया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया.