जमशेदपुर:सोमवार को एमजीएम अस्पताल में महिला और नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मां और बच्चे की मौत हुई है. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:जल्द आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, नया वेरिएंट मचाएगा भयंकर तबाही
बच्चे को जन्म देने के बाद मां ने तोड़ा दम, थोड़ी देर में नवजात की भी मौत
मिली जानकारी के मुताबिक भालूबासा की रहने वाली एक गर्भवती महिला को परिजनों ने रविवार रात एमजीएम में भर्ती कराया था. सुबह बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद मौत हो गई. थोड़ी देर बाद नवजात की भी मौत हो गई.
महिला और नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने महिला को ब्लड चढ़ाने के लिए खून मांगा था लेकिन उसे समय पर खून नहीं मिल पाया. महिला का रक्तश्राव होता रहा लेकिन अस्पताल में मौजूद नर्स और डॉक्टरों ने कोई ध्यान नहीं दिया. इसके चलते मां और बच्चे की जान गई है.
आक्रोशित परिजनों को समझाते पुलिसकर्मी. दोषियों पर कार्रवाई की मांग, अधीक्षक बोले-जांच हो बाद लिया जाएगा एक्शन
आक्रोशित परिजनों ने अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और इलाज में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एमजीएम अस्पताल पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ. पीड़ित परिवार के लोग अधीक्षक से मिले और पूरे मामले की जानकारी दी. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय सिंह ने बताया कि एक गर्भवती महिला का प्रसव के बाद हालत बिगड़ने से महिला और बच्चे की मौत हुई है. इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने का मामला बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है. जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.