जमशेदपुरः शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में एक परिवार में पिता की मौत के बाद संपत्ति विवाद को लेकर परिवार वाले आपस मे भीड़ गए. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षो को थाना ले आई है, दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जायदाद को लेकर दो परिवार में मारपीट का CCTV फुटेज जायदाद की लड़ाई
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू कॉलोनी में संपत्ति विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूंसे चले, इस घटना में कुछ लोगों को चोट भी आई है, इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया. पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाना पहुंची जहां दोनों पक्ष ने मामले की लिखित शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें- पूर्व सांसद अजय कुमार बोले- राहुल गांधी का हो रहा दुष्प्रचार, जल्द सामने आएगा सच
क्या है मामला
नेहरू कॉलोनी में रहने वाले भगवती प्रसाद का एक बेटा और पांच बेटियां हैं. भगवती प्रसाद अपने बेटे राजेंद्र प्रसाद के साथ रहते थे. वो लंबे समय तक बीमार रहे जिनकी देखभाल बेटा राजेंद्र प्रसाद के परिवार वालों ने किया. भगवती प्रसाद 2017 में अपनी वसीयत में जायदाद अपने दो नातियों के नाम लिख दिया है और कुछ समय बाद उनका निधन हो गया. इधर भगवती प्रसाद के निधन के बाद पांच में से चार बेटियां संपत्ति का बंटवारा के लिए आए दिन अपने भाई राजेंद्र के परिवार वालों के साथ मारपीट करती रहीं. पीड़ित परिवार की ओर से कई बार थाना में इसकी जानकारी दी गई. एक पक्ष से वीणा गुप्ता ने बताया उसके भाई ने जबरन उनके घर पर कब्जा कर लिया है, घर के बाहर ताला मार वो लोग अंदर रह रहे हैं. 4 दिनों से वह अपनी तीन बहनों के साथ एक दुकान में रह रही है, पिता ने घर उनके नाम लिखी है, जबकि भाई का पिछले 22 सालों से पिता से कोई लेना-देना नहीं था.
वहीं दूसरे पक्ष से अमित गुप्ता ने बताया उनकी बुआ वीणा गुप्ता सीतारामडेरा के कुछ युवकों को लेकर उसके घर पर हमला कर दिया, उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई. वो लोग जबरन घर में घुसना चाह रहे थे, विरोध करने पर घर के सभी लोगों के साथ मारपीट की गई. जबकि कई बार कहा गया है कि मामले में बातचीत कर फैसला लेना चाहिए. लेकिन बुआ पूरे घर पर कब्जा जमाना चाहती हैं.