जमशेदपुरः टाटा स्टील के सीआरएम के सीनियर मैनेजर शिराज जामा खान की मौत के मामले में कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कराया गया है. मृतक शिराज के भाई कुंवर सहबाज जामा के बयान पर अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है, लेकिन उन्होंने काम के दौरान हुई उनके भाई की मौत का जिम्मेदार कंपनी प्रबंधन की लापरवाही को माना है.
प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले उसे इलाहाबाद लेकर चले गये. शव इलाहाबाद में ही दफनाया जायेगा. शिराज के बड़े भाई, मां के अलावा इलाहाबाद से उनके मामा-मामी और अन्य रिश्तेदार शहर पहंचे थे. इधर दूसरी ओर कंपनी के अंदर एक सीनियर मैनेजर की दुर्घटना से मौत मामले में उच्च स्तरीय जांच चल रही है. गुरुवार को भी फैक्ट्री इंस्पेक्टर विनीत कुमार ने घटना स्थल का जांच किये. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों से घटना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी ली. हालांकि मामले के जांच चलने के कारण फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने इस संबंध में अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है. दूसरी ओर बिष्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि मृतक के बड़े भाई के बयान पर कंपनी प्रबंधन की लापरवाही को मौत का जिम्मेदार बताया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. तीसरी जांच कंपनी की सेफ्टि कमिटी भी कर रही है.
और पढ़ें-बूथ स्तर पर भाजपा मनाएगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, पीएम मोदी भी करेंगे संबोधित