झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटा स्टील में हुए सीआरएम की मौत, परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप - टाटा स्टील प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज

जमशेदपुर के टाटा स्टील के सीआरएम के सीनियर मैनेजर शिराज जामा खान की मौत के मामले में उसके परिजनों ने कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कराया है. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले उसे इलाहाबाद लेकर चले गये. शव इलाहाबाद में ही दफनाया जायेगा.

family members complaint against tata Steel , टाटा स्टील में हुए सीआरएम की मौत
टाटा स्टील

By

Published : Sep 24, 2020, 10:27 PM IST

जमशेदपुरः टाटा स्टील के सीआरएम के सीनियर मैनेजर शिराज जामा खान की मौत के मामले में कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कराया गया है. मृतक शिराज के भाई कुंवर सहबाज जामा के बयान पर अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है, लेकिन उन्होंने काम के दौरान हुई उनके भाई की मौत का जिम्मेदार कंपनी प्रबंधन की लापरवाही को माना है.

प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले उसे इलाहाबाद लेकर चले गये. शव इलाहाबाद में ही दफनाया जायेगा. शिराज के बड़े भाई, मां के अलावा इलाहाबाद से उनके मामा-मामी और अन्य रिश्तेदार शहर पहंचे थे. इधर दूसरी ओर कंपनी के अंदर एक सीनियर मैनेजर की दुर्घटना से मौत मामले में उच्च स्तरीय जांच चल रही है. गुरुवार को भी फैक्ट्री इंस्पेक्टर विनीत कुमार ने घटना स्थल का जांच किये. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों से घटना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी ली. हालांकि मामले के जांच चलने के कारण फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने इस संबंध में अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है. दूसरी ओर बिष्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि मृतक के बड़े भाई के बयान पर कंपनी प्रबंधन की लापरवाही को मौत का जिम्मेदार बताया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. तीसरी जांच कंपनी की सेफ्टि कमिटी भी कर रही है.

और पढ़ें-बूथ स्तर पर भाजपा मनाएगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, पीएम मोदी भी करेंगे संबोधित

ये है मामला

बता दें कि टाटा स्टील आईएल 4 स्तर के सीनियर मैनेजर शिराज जामा खान सोमवार को नाइट शिफ्ट पर ड्यूटी पर थे. मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे सीआरएम में सीजीए 2 के लूपर में डेंट की समस्या आने के बाद वे उसे ठीक करने के लिए गये थे. उसी दौरान वे लूपर मशीन में फंस गये और उसके बाद निकल नहीं पाये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. मंगलवार सुबह ए शिफ्ट में आये कर्मचारियों ने जब शिराज से चार्ज लेने के लिए मोबाइल पर फोन किये, तो वे रिसीव नहीं किये. बाद में वे मशीन में फंसे हुए मिले.

इस बिंदु पर चल रही है जांच

टाटा स्टील में काम को लेकर कई तरह के गाइडलाइन तय है. एक सीनियर मैनेजर स्तर का अधिकारी, हेड, चीफ, वर्कर क्या काम करेंगे. यह सब तय है. हालांकि मशीनरी समस्या आने पर किसी काम को चीफ स्तर के अधिकारी देखने के लिए जाते हैं, लेकिन उसको लेकर भी कई नियम है कि वे हेल्पर, ऑपरेटर, टेक्नीकल एक्सपर्ट या जो उस काम को करने वाला है उससे वह कराया जाये. शिराज जामा जो एक सीनियर मैनेजर थे वे लूपर में आये डेंट की समस्या को अकेले ही क्यों देखने गये. उस वक्त अन्य कर्मी कहां थे. इसके अलावे अन्य कई बिंदुओं पर जांच टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details