झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल बना रण क्षेत्र, दामाद की जमकर हुई पिटाई, देखें वीडियो - जमशेदपुर पुलिस खबर

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के बाहर दो परिवारों में लड़ाई होने का मामला सामने आया है. इसमें पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर पति की जमकर पिटाई की. वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

family-dispute-outside-mgm-hospital-in-jamshedpur
एमजीएम अस्पताल के बाहर हंगामा

By

Published : Sep 8, 2020, 9:01 AM IST

जमशेदपुर:पति-पत्नी का विवाद सुलझाने पहुंचे विवाहिता के मायकेवाले उसके ससुरालवालों से भिड़ गए. दोनों पक्षों की मारपीट के बाद घायल लोगों को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. यहां फिर हालात बिगड़ गए किसी बात पर विवाहिता ने अपनी मां के साथ मिलकर अस्पताल के बाहर पति की जमकर पिटाई कर दी.

देखें पूरी खबर

कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी एमजीएम अस्पताल में आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के रहने वाले पति-पत्नी के परिजन विवाद के बाद मारपीट में घायल होने के बाद अस्पताल लाए गए थे. यहां दोनों पक्ष फिर भिड़ गए, हंगामा होते देख एमजीएम अस्पताल में भर्ती दोनों पक्षों के लोग भी बेड छोड़ अस्पताल के बाहर परिसर में आ गए. इस दौरान सास ने अपने दामाद की पिटाई कर दी. इस दौरान पत्नी भी पीछे नहीं रही. वहीं काफी हंगामा होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों पक्ष आपस मे उलझते रहे. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ.

इसे भी पढ़ें-अपराध पर नकेल, बिष्टुपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पांच को किया गिरफ्तार

अस्पताल के मरीज परेशान रहे
आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र में रहने वाले दिलीप का एक लड़की से प्रेम प्रसंग के बाद विवाह हुआ था. विवाह के बाद दोनों का आपस में विवाद शुरू हो गया. इधर बेटी के मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंचे और आपसी विवाद को खत्म करने का प्रयास करने लगे. इस दौरान मायके और ससुराल वाले भी आपस में भिड़ गए, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. इन्हें आरआईटी थाना पुलिस इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले आई. यहां आने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और सरेआम सास ने अपने दामाद की पिटाई कर दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्ष को शांत कराया. इस दौरान अस्पताल में मरीज भी काफी परेशान रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details