झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में माल बरामद - Illegal liquor being sold in Jamshedpur

जमशेदपुर में गुप्त सूचना के आधार पर दो अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. विभाग लगातार अभियान चला रहा है.

अवैध शराब
अवैध शराब

By

Published : Sep 15, 2020, 7:53 PM IST

जमशेदपुरः जिला आबकारी विभाग की टीम ने दो अलग अलग थाना क्षेत्र में छापामारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त कर नकली शराब मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया है कि गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

जमशेदपुर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय थाने के साथ गोविंदपुर थाना अंतर्गत लुआबासा और केशीकुदर गांव में छापामारी की. यहां नदी किनारे स्थित दो अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है और भारी मात्रा में महुआ शराब को जब्त किया है. आबकारी की टीम ने कोवाली थाना अंतर्गत हल्दी पोखर में एक अवैध मिनी शराब बॉटलिंग यूनिट का उदभेदन किया गया.

अलग-अलग ब्रांड के नाम से बनाए गई नकली शराब को जब्त किया है. मामले की जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया है कि शराब माफिया ग्रामीण क्षेत्र में सुनसान जगहों पर अवैध शराब का कारोबार करते हैं और महुआ शराब जमीन के अंदर ड्रम में रखकर छुपाकर रखते हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर दोनों जगहों पर छापेमारी की गई है और नकली शराब बनाने वाली मिनी शराब की फैक्ट्री से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया है अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

छापेमारी में जब्त सामान

1. जावा महुआ 1000 किग्रा

2. महुआ शराब 50 लीटर

3. विदेशी शराब10 लीटर लगभग

4. रंगीन शराब 30 लीटर लगभग

5. विभिन्न ब्रांड के लेबल एवं स्टीकर

6.खाली कांच की बोतल 7, एक मोटरसाइकिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details