जमशेदपुरः जिला आबकारी विभाग की टीम ने दो अलग अलग थाना क्षेत्र में छापामारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त कर नकली शराब मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया है कि गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
जमशेदपुर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने स्थानीय थाने के साथ गोविंदपुर थाना अंतर्गत लुआबासा और केशीकुदर गांव में छापामारी की. यहां नदी किनारे स्थित दो अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है और भारी मात्रा में महुआ शराब को जब्त किया है. आबकारी की टीम ने कोवाली थाना अंतर्गत हल्दी पोखर में एक अवैध मिनी शराब बॉटलिंग यूनिट का उदभेदन किया गया.
अलग-अलग ब्रांड के नाम से बनाए गई नकली शराब को जब्त किया है. मामले की जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया है कि शराब माफिया ग्रामीण क्षेत्र में सुनसान जगहों पर अवैध शराब का कारोबार करते हैं और महुआ शराब जमीन के अंदर ड्रम में रखकर छुपाकर रखते हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर दोनों जगहों पर छापेमारी की गई है और नकली शराब बनाने वाली मिनी शराब की फैक्ट्री से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया है अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
छापेमारी में जब्त सामान