झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में लगेंगे 500 फेस रिकॉग्निशन कैमरा, अपराधियों की बढ़ी मुश्किलें - फेस रिकॉग्निशन कैमरा

जमशेदपुर के चौराहों पर पांच सौ से अधिक फेस रिकॉग्निशन कैमरा लगाए जाएंगे. कोई भी संदिग्ध गतिविधि लौहनगरी की सड़कों पर दिखा तो तुरंत पुलिस को सूचना मिलेगी. साथ ही यह कैमरा अपराधी को पहचानने में काफी मददगार साबित होगी. अपराधी की तस्वीर स्कैन कर वह तत्काल अपोजिट कंट्रोल रूम में बैठे सुरक्षा जवानों को बताएगी कि सतर्क हो जाएं शहर में कोई संदिग्ध प्रवेश कर चुका है.

500 face recognition cameras will be installed in Jamshedpur
फेस रिकॉग्निशन कैमरा

By

Published : Feb 28, 2020, 6:20 PM IST

जमशेदपुर: शहर अब कोई भी संदिग्ध दिखा तो उसकी जानकारी पुलिस को जल्द ही मिल जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार चार करोड़ की लागत से लौहनगरी में पांच सौ से अधिक कैमरे लगा रही है. ये कैमरे ऐसी जगहों पर लगाए जाएंगे जहां से आने-जाने वाले सभी यात्रियों पर पैनी नजर रखी जा सके. इन कैमरों को फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा.

देखें पूरी खबर


देश के किसी भी थाने से संदिग्ध की फोटो अपलोड की जा सकेगी
देश के किसी भी थाने से संदिग्ध अपराधी का फोटो जारी कर सॉफ्टवेयर में जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही कम्पोजिट कंट्रोल रूम में सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा. सॉफ्टवेयर में लिंक होते ही सभी 4K यू एचडी कैमरे में तस्वीर पहुंच जाएगी. जब उस फोटो से मैच करता कोई व्यक्ति कैमरे के सामने से गुजरेगा तो कैमरा सॉफ्टवेयर की मदद से अपने आप कंट्रोल रूम को जानकारी देगा.

सीसीटीवी कैमरा

ये भी देखें- राष्ट्रपति की सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए तेज रफ्तार से बाइक सवार लगा निकलने, गिरा धड़ाम

विदेशों में तरकीब

चीन पहले ही फैसियल रिकॉग्निशन सिस्टम अपना चुका है. इसका इस्तेमाल रेलवे और एयरपोर्ट की सुरक्षा, अपराध की रोकथाम और यातायात नियंत्रण के लिए करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details