जमशेदपुर: शहर के उपायुक्त सूरज कुमार के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश पर राष्ट्रीय अंधापन निवारण अभियान के तहत दूसरे नेत्र जांच शिविर शनिवार से प्रारंभ हुआ. बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में शनिवार को 96 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इन सभी का ऑपरेशन रविवार को होगा.
8 नवंबर को होगा ऑपरेशन
मौके पर सभी का कोविड-19 जांच जिला सर्विलांस टीम के सहयोग से हुआ, सभी नेगेटिव पाये गये. नेत्र रोगियों के आंखों की जांच जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह और उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम की ओर से की गई. 27 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद हायपर मेच्योर पाया गया. जिनका ऑपरेशन अत्यावश्यक बताया गया, इन सभी नेत्र रोगियों के अन्य स्वास्थ्य जांच के साथ आज ऑपरेशन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट