झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 27 लोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित - जमशेदपुर के नेत्र जांच शिविर में 27 लोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित

जमशेदपुर में शनिवार को उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर राष्ट्रीय अंधापन निवारण अभियान के तहत दूसरा नेत्र जांच शिविर प्रारंभ हुआ. नेत्र जांच शिविर में 27 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया. इन सभी का ऑपरेशन आज होगा.

 Eye screening camp organized in jamshedpur
Eye screening camp organized in jamshedpur

By

Published : Nov 8, 2020, 7:07 AM IST

जमशेदपुर: शहर के उपायुक्त सूरज कुमार के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देश पर राष्ट्रीय अंधापन निवारण अभियान के तहत दूसरे नेत्र जांच शिविर शनिवार से प्रारंभ हुआ. बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में शनिवार को 96 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इन सभी का ऑपरेशन रविवार को होगा.

8 नवंबर को होगा ऑपरेशन

मौके पर सभी का कोविड-19 जांच जिला सर्विलांस टीम के सहयोग से हुआ, सभी नेगेटिव पाये गये. नेत्र रोगियों के आंखों की जांच जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह और उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम की ओर से की गई. 27 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद हायपर मेच्योर पाया गया. जिनका ऑपरेशन अत्यावश्यक बताया गया, इन सभी नेत्र रोगियों के अन्य स्वास्थ्य जांच के साथ आज ऑपरेशन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 30 नवंबर तक नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और सिनेमा हॉल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन

नेत्र जांच शिविर के दौरान अंधापन निवारण अभियान की नोडल पदाधिकारी परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता स्मिता नगेशिया ने शिविर में कोविड-19 दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए नेत्र रोगियों से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया.

ये लोग रहे मौजूद

मौके पर अशोक भालोटिया, अभिषेक भालोटिया, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष बालमुकुंद गोयल, रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, सदस्य राकेश मिश्र, उमेश राम, प्रमोद कुमार और राधेश्याम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. नेत्र शिविर के आयोजन में जिला ग्रामीण स्वास्थय समिति, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, राजस्थान सेवा सदन और चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान सहयोगी के रूप में योगदान दे रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details