जमशेदपुर: आयुष्मान भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत 23 सितंबर 2018 को रांची के प्रभात तारा मैदान से की गई थी. आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड के 55 लाख लोगों को फायदा मिलेगा.
इस योजना से पूर्वी सिंहभूम के 31 अस्पताल पहले से जुड़े थे, लेकिन शनिवार की सुबह साकची स्थित EYE अस्पताल और टेल्को स्थित टाटा मोटर्स के परिवार कल्याण केंद्र में खुला अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से जुड़ गए. जिसके बाद चार महिला लाभुक और एक पुरुष लाभुक को मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड दिया.
लाभुक को कार्ड देते मपख्यमंत्री ये भी देखें- रांची: चारा घोटाले में सजायाफ्ता झारखंड पूर्व मुख्य सचिव को हाई कोर्ट ने दी सशर्त जमानत
टेल्को स्थित टाटा मोटर्स परिवार कल्याण संस्था परिसर में बनाए गए आयुष्मान योजना अस्पताल में कुल 10 बेड रहेंगे. जिसे 5 महिलाओं के लिए और 5 पुरुषों के लिए निर्धारित किए गए हैं. एक अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर की सुविधा भी इसमें होगा.
पौधारोपण करते मुख्यमंत्री ये भी देखें- विधानसभा चुनाव से पहले वास्तु दोष मिटाने में जुटी कांग्रेस, जानिए पार्टी ने उठाया क्या कदम
साकची स्थित जमशेदपुर के EYE अस्पताल को एक निजी कंपनी संचालित करती थी. जिसे अब आयुष्मान भारत योजना से जोड़ लिया गया है. औसतन यहां प्रतिदिन 200 से 300 मरीज आंख का इलाज कराने आते हैं. जिन्हें अब आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज मिलेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लाभुकों से उनका हाल चाल भी जाना.