जमशेदपुरःजुगसलाई निवासी निर्मल अग्रवाल के सात वर्षीय पुत्र कविश अग्रवाल की आंखें मृत्यु के पश्चात भी दुनिया देख सकेंगी. मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की पहल पर मंच की सदस्य मधु देवी अग्रवाल का पोता कविश की मृत्यु के बाद उनके पिता निर्मल अग्रवाल और माता नेहा अग्रवाल की सहमति से जुगसलाई निवास पर ही यह आठवां नेत्रदान सफलता पूर्वक कराया गया. जिससे दो लोगों की दुनिया रोशन हो गई. इस नेक कार्य में रोशनी संस्था की सचिव सीता जोशी, टीएमएच के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुमान और मंच की नेत्रदान प्रमुख सुशील खीरवाल की अहम भूमिका रही.
Jamshedpur News: मरने के बाद भी सात वर्षीय कविश अग्रवाल की आंखें देख सकेंगी दुनिया, मारवाड़ी महिला मंच ने कराया नेत्रदान - टीएमएच के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुमान
मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की ओर से नेत्रदान अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अब तक संस्था ने कई सफल नेत्रदान कराया है. इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाते हुए जुगसलाई निवासी निर्मल अग्रवाल के सात वर्षीय पुत्र कविश अग्रवाल की मृत्यु के बाद नेत्रदान कराया गया.
Published : Sep 22, 2023, 10:51 PM IST
मारवाड़ी महिला मंच ने परिजनों को दिया साधुवादःइस पुनीत कार्य के लिए मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की अध्यक्ष बीना अग्रवाल ने निर्मल अग्रवाल के परिजनों, रोशनी संस्था और डॉ अंशुमान को साधुवाद दिया है. इस प्रकार के नेत्रदान और देहदान का कार्य समाज के लिए मार्गदर्शन और मिसाल कायम करता है. मंच की सुशीला खीरवाल ने बताया कि कविश अग्रवाल का शुक्रवार 22 सितंबर की सुबह 04:00 बजे आकस्मिक मृत्यु हो गई. जुगसलाई शिव घाट पर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.
नेत्रदान को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा मंचःबताते चलें कि मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की ओर से नेत्रदान महादान पर एक अभियान चलाया जा रहा है. मृत्यु के पश्चात परिजनों से मिलकर नेत्रदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. अब लोगों में काफी जागरुकता आ गई है. संस्था की अध्यक्ष बीना अग्रवाल ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि अब नेत्रदान के लिए लोग स्वयं संपर्क कर रहे हैं. इस कार्य के लिए संस्था सभी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करती हैं. समाज के सभी बंधुओं से अपील है कि अगर किसी के घर में ऐसी घटना होती है और यदि वे नेत्रदान करवाने में इच्छुक हो तो मंच की अध्यक्ष बीना अग्रवाल के मोनंबर-9304833999, संस्थापिका जया डोकानिया के मो नंबर-7903948375, सुशीला खीरवाल के मो नंबर-9431952424 और सीमा अग्रवाल के मो नंबर- 7858016351 से संपर्क कर सकते हैं.