झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Valentine Day 2020: इस वैलेंटाइन अपने चाहने वालों को दें गुलाब, रिश्ते में बढ़ेगी मिठास

वेलेंटाइन डे को लेकर जमशेदपुर के फूलों की दुकानों में तरह-तरह की गुलाब के फूल मंगाए गए हैं, जो दुकानों की शोभा बढ़ा रही है. इसे खरीदने वाले भी मुंह मांगी कीमत में इसे लेने को आतुर है.

वेलेंटाइन डे
excitment of Valentine's Day in jamshedpur

By

Published : Feb 14, 2020, 11:00 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 2:02 PM IST

जमशेदपुर: 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन अपने प्यार का इजहार करने का दिन होता है. इस दिन बाजार में काफी महंगे गिफ्ट मिलते हैं, लेकिन इस खास दिन में गुलाब का अपना एक अलग महत्व होता है.

जमशेदपुर में वेलेंटाइन डे को लेकर दुकानों में खास तैयारियां की गई है. खासकर फूलों की दुकानों में बेशुमार गुलाब का फूल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 7 दिनों तक अलग-अलग नाम से मनाया जाने वाला वेलेंटाइन डे वीक में गुलाब सबसे ज्यादा पसंदीदा होता है और इसकी मांग भी सबसे ज्यादा होती है. वेलेंटाइन डे को लेकर जमशेदपुर के फूलों की दुकानों में तरह-तरह की गुलाब के फूल मंगाए गए हैं, जो दुकानों की शोभा बढ़ा रही है. इसे खरीदने वाले भी मुंह मांगी कीमत में इसे लेने को आतुर है.

देखें पूरी खबर

लाल गुलाब की डिमांड

बता दें कि जमशेदपुर में बेंगलुरु, महाराष्ट्र, नागपुर और कोलकाता से गुलाब का कारोबार होता है. इस खास मौसम में गुलाब की मांग सबसे ज्यादा होती है. यहां के फूल विक्रेता शमशेर ने बताया कि सालों भर गुलाब की बिक्री होती है, लेकिन इस खास दिन में सबसे ज्यादा डिमांड लाल गुलाब का होता है. दुकानदार ने बताया कि बेंगलुरु के लाल गुलाब की मांग सबसे ज्यादा है जो सबसे महंगा होता है. अगर कारोबार की बात करें तो इस सीजन में पूरे शहर में 25 लाख के लगभग का कारोबार गुलाब का होता है.

Valentine Day

ये भी पढ़ें-मधु कोड़ा के मनी लॉन्ड्रिंग मामला, तत्कालीन इनकम टैक्स अधिकारी ने दी गवाही

गुलाब का बंडल

बेंगलुरु महाराष्ट्र नागपुर और कोलकाता से मंगाए जाने वाले गुलाब की कीमत अलग होती है. कोलकाता में 100 गुलाब का बंडल 860 रुपये, महाराष्ट्र में 20 गुलाब का बंडल 300-400 रुपये, नागपुर में 20 गुलाब का बंडल 300-400 रुपये और बंगलुरु के 20 गुलाब के बंडल की कीमत 600 रुपये है. युवा पीढ़ी में वेलेंटाइन डे को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है और वो इस दिन को एक यादगार पल बनाना चाहते हैं. इसके लिए लाल गुलाब उनकी पहली पसंद होती है.

चाहने वालों को दिया जाता है गुलाब

बाजार में 25 रुपये से लेकर 5 हजार तक के गुलाब के बुके मौजूद है. लाल गुलाब बुके खरीदने के बाद अमीषा काफी खुश है. उसका कहना हैं कि गुलाब अपने चाहने वालों को दिया जाता है. वे माता-पिता, भाई-बहन, दोस्त या कोई और भी हो सकता है, जिसे आप पसंद करें. इस बार गुलाब कुछ ज्यादा महंगा है, लेकिन प्यारा भी है. गुलाब का बुके लिए हुए ममता और स्नेहा केडिया का कहना है कि उसने लाल गुलाब अपने पति को देने के लिए लिया है. वह मानती है कि कांटो में रहकर खिलने वाला गुलाब खुशनुमा जिंदगी का संदेश देता है, जिसके कई मायने है.

Valentine Day

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में 'सफेद हाथी' साबित हो रही MDM योजना, करोड़ों खर्च के बावजूद स्कूल की चौखट नहीं लांघ रहे बच्चे

गुलाब से लाखों का कारोबार

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए शहिद जवानों को युवा पीढ़ी भूली नहीं है. एक स्थानीय युवा ने बताया कि उसने गुलाब शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए लिया है. महंगा गुलाब होने के जबाब में उसने बताया कि जवानों के लिए कीमत कोई मायने नहीं रखता है. पुष्प की अभिलास कुछ भी हो, लेकिन वेलेंटाइन डे में फूलों से लोग अपनी अभिलासा पूरी करते है. कांटों में रहकर खिलने वाला गुलाब न सिर्फ अपनापन का एहसास कराता है, बल्कि इसके जरिए लोग लाखों का कारोबार भी करते हैं.

Valentine Day
Last Updated : Feb 14, 2020, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details